India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का पहला चरण पूरा हो चुका है। वहीं दूसरे चरण की तैयारी तेजी से की जा रही है। इसी क्रम में आज (मंगलवार) महावीर जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर पहुंचें। जहां उन्होंने कांग्रेस पर एक और तीखा हमला किया। साथ ही दावा किया कि पार्टी के शासन में हनुमान चालीसा सुनना अपराध बन गया है।
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी अपराध था। प्रदेश के लोग इसके भुक्तभोगी रहे है। इस बार रामनवमी पर पहली बार राजस्थान में शोभा यात्रा निकाली गई। इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो में इस विषय को लेकर सर्वे कराया। जिसके जबाव कुछ इस प्रकार है।
एयर इंडिया के जंबो जेट बोइंग 747 ने आसमान को बोला अलविदा, इस एयरपोर्ट से भरी आखिरी उड़ान
जनता की राय
1. पीएम मोदी ने कहा है कि कांग्रेस राज में हनुमान चालीसा सुनने का हक़ भी नहीं मिलता, आपकी राय
- सही बयान-58%
- ग़लत बयान-38%
- कह नहीं सकते- 4%
2. हनुमान जन्मोत्सव पर उपद्रव करने वालों को कौन सी पार्टी संरक्षण देती है?
- बीजेपी-38%
- कांग्रेस-35%
- क्षेत्रीय पार्टियां-16%
- कह नहीं सकते- 11%
3. 2024 के चुनावों में सनातन धर्म के किस देवता के नाम पर राजनीति हो रही है?
- राम-76%
- हनुमान-8%
- शिव-7%
- कृष्ण-3%
- कह नहीं सकते- 6%
4. क्या आम आदमी पार्टी को सुंदरकांड पाठ वाले दांव से चुनावों में फ़ायदा मिलेगा ?
- हाँ-43%
- नहीं-49%
- कह नहीं सकते-8%