India News(इंडिया न्यूज), NavneetRana: लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा सांसद नवनीत राणा के बयान से सियासी बवाल मच गया है। चुनाव प्रचार के दौरान दिए 15 सेकंड वाले बयान को लेकर उनके उपर कार्रवाई की मांग की जा रही है। राणा के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि 15 सेकंड के लिए पुलिस को हटा लें। ओवैसी भाइयों को पता नहीं चलेगा कि वो कहां से आए और कहां गएं। इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया है। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार है।

Gandhinagar Lok Sabha Seat: गांधीनगर में कांग्रेस का वर्चस्व इतिहास या मिथक? जानें क्या कहता है इस बार का चुनावी समीकरण

जानें जनता की राय

1. नवनीत राणा के 15 सेकेंड वाले बयान पर आपकी क्या राय है ?

  • हेट स्पीच- 20%
  • मुस्लिमों को धमकी- 16%
  • सामान्य बयान- 42%
  • कह नहीं सकते- 22%

2. मज़हब के आधार पर चुनाव प्रचार का क़सूरवार आप किसे मानते हैं ?

  • असदुद्दीन ओवैसी- 34%
  • माधवी लता- 15%
  • नवनीत राणा- 20%
  • कह नहीं सकते- 31%

3. 2024 के चुनावों में ध्रुवीकरण की सियासत सबसे ज़्यादा कौन सी पार्टी कर रही है?

  • बीजेपी- 37%
  • कांग्रेस- 46%
  • AIMIM- 3%
  • क्षेत्रीय पार्टियाँ- 8%
  • कह नहीं सकते- 6%

4. हेट स्पीच के मामलों में चुनाव आयोग के एक्शन पर आपकी क्या राय है ?

  • आयोग सख़्त- 41%
  • एक्शन में देरी- 30%
  • पक्षपातपूर्ण रवैया- 24%
  • कह नहीं सकते- 5%