India News(इंडिया न्यूज), PM Modi in West Bengal: संदेशखाली विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौर पर पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। जहां उन्होंने मामले के 55 दिनों बाद बयान दिया है। इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने भी मुलाकात की है। हालांकि इसे उन्होंने प्रोटोकॉल मीटिंग बताया है। बता दें कि चुनाव से पहले पीएम मोदी लगातार दौरे पर हैं। बंगाल के बाद बिहार, असम से होते हुए तेलंगाना तक जानें वाले हैं।
उनके दौरे का कितना असर होगा। पश्चिम बंगाल की जनता उन्हें अपना समर्थन देगी या नहीं। बंगाल में संदेशखाली 2024 चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा बनेगा? इन सारे सवालों को लेकर आज इंडिया न्यूज़ ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे, फैसला आपके में एक सर्वे कराया है। सर्वे में लोगों से 4 सवाल पूछे गए। सवालों और उनके जवाब कुछ इस प्रकार है।
- सवाल- क्या बंगाल में पीएम मोदी की रैलियों से बीजेपी को चुनाव में फ़ायदा होगा?
जबाव-
A. हां- 82.24%
B. नहीं- 14.79%
C.कह नहीं सकते- 2.97%
- सवाल- बंगाल में ममता-मोदी की सीधी दुश्मनी से बीजेपी को कितनी सीटें मिलने के आसार हैं?
जबाव-
A. 10 से ज्यादा- 14.79%
B. 20 से ज्यादा- 37.86%
C. कांटे की टक्कर- 37.86%
D. कह नहीं सकते- 9.49%
- सवाल- क्या बंगाल में संदेशखाली 2024 चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा बनेगा?
जबाव-
A. हां- 72.78%
B. नहीं- 11.24%
C. कह नहीं सकते- 15.98%
- सवाल- बंगाल में लोकसभा चुनावों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या होगा?
जबाव-
A. ममता राज में भ्रष्टाचार- 14.20%
B. TMC नेताओं की गुंडागर्दी- 15.97%
C. महंगाई और बेरोज़गारी- 32.54 %
D. केंद्र की विकास योजनाऍं- 28.40%
E. कह नहीं सकते- 8.89%
आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं। आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए और अपनी राय हमें ई-मेल kkamla22@gmail.com पर भेजिए।
Also Read: CAA की चर्चा के बीच अमित शाह की गाड़ी ने सबको चौंकाया, वीडियो हुआ वायरल