होम / Radha-Rani: राधा रानी पर पंडित प्रदीप मिश्रा के दावों पर भड़के संत समाज, सर्वें में लोगों ने किया बड़ा खुलासा-Indianews

Radha-Rani: राधा रानी पर पंडित प्रदीप मिश्रा के दावों पर भड़के संत समाज, सर्वें में लोगों ने किया बड़ा खुलासा-Indianews

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : June 16, 2024, 9:05 pm IST

India News(इंडिया न्यूज), Radha-Rani: पंडित प्रदीप मिश्रा की राधारानी पर टिप्पणियों के बाद संत समाज भड़क गया है। इस मामले में इंदौर में पंडित प्रदीप मिश्रा का पुतला भी फूंका गय। इंदौर में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखा गया।

बता दें पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक प्रवचन के दौरान कहा था कि राधा बरसाना की नहीं बल्कि रावल गांव की रहने वाली थीं। बरसाना में उनके पिता का दरबार था और वह साल में एक बार वहां जाती थीं। उन्होंने यह भी कहा कि राधा का नाम भगवान कृष्ण की रानियों में नहीं है। उनके पति में श्री कृष्ण का नाम नहीं है। राधा के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था। उन्होंने दावा किया कि राधा का विवाह छात्रा गांव में हुआ थाय़ पंडित प्रदीप मिश्रा की इन टिप्पणियों के बाद संत समाज भड़क गया है। इसे ही लेकर इंडिया न्यूज ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए है, जिसमें चौंकाने वाली बात सामने आई है जो नीचे है।

Q. भगवान कृष्ण की सबसे बड़ी प्रेमिका आप किसे मानते हैं ?

  • राधा रानी- 87.00%
  • रूक्मिणी- 3.00%
  • मीरा-10.00%
  • गोपिकाएं- 0.00%
  • कह नहीं सकते- 0.00%

Q. आप राधा रानी का जन्म स्थल किस गांव को मानते हैं ?

  • बरसाना गांव- 84.00%
  • रावल गांव- 8.00%
  • कोई अन्य गांव- 2.00%
  • कह नहीं सकते- 6.00%

Q. राधा रानी की शादी को लेकर दावों के बीच आपकी राय क्या है?

  • कृष्ण से विवाह हुआ- 25.00%
  • कृष्ण से विवाह नहीं हुआ-39.00%
  • अनय घोष से विवाह- 9.00%
  • आजीवन विवाह नहीं किया-17.00%
  • कह नहीं सकते- 10.00%

Q. क्या पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी पर नए दावों से धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाई है?

  • हाँ- 61.00%
  • नहीं- 20.00%
  • कह नहीं सकते- 19.00%

Q. राधा रानी की कहानी को लेकर किस कथा वाचक पर आपका यक़ीन सबसे ज़्यादा है?

  • पंडित प्रदीप मिश्रा- 12.00%
  • प्रेमानंद महाराज- 37.00%
  • आचार्य देवकीनंदन ठाकुर- 22.00%
  • जया किशोरी- 19.00%
  • कह नहीं सकते- 10.00%

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT