India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने के दावे पर एक बार फिर मुहर लग गई है। वरिष्ठ सपा नेता राम गोविंद चौधरी ने संकेत दिया है कि अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि सपा ने आधिकारिक तौर पर तेज प्रताप सिंह यादव को कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वहीं, इटावा में रामगोपाल यादव ने तेज प्रताप के नामांकन दाखिल करने की पुष्टि की थी। अखिलेश यादव के कंफ्यूज़न और उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकंड़े हमारे फैसला आपका में सर्वे कराया है। जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार हैं।

कर्नाटक के सभी मुसलमानों को मिल रहा OBC वर्ग का आरक्षण, बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

जनता की राय

1. समाजवादी पार्टी का सबसे बड़ा कंफ्यूज़न क्या है ?

  • टिकट बँटवारा- 19.09%
  • गठबंधन- 34.00%
  • परिवार- 34.00%
  • कह नहीं सकते- 13.00%

2. बार-बार उम्मीदवार क्यों बदल रहे हैं अखिलेश यादव ?

  • डिगा हुआ आत्मविश्वास- 19.00%
  • पार्टी का अंदरुनी घमासान- 24.00%
  • शिवपाल-आजम की टशन- 8.00%
  • परिवार की कलह- 30.00%
  • कह नहीं सकते- 19.00%

3. अखिलेश के बाद क्या इंडि गठबंधन की मज़बूती के लिए प्रियंका-राहुल को यूपी के अखाड़े में उतरना चाहिए?

  • हाँ- 49.00%
  • नहीं- 50.00%
  • कह नहीं सकते- 1.00%

4. उत्तर प्रदेश में भीड़ को खींचने वाला सबसे बड़ा स्टार प्रचारक कौन है ?

  • मोदी- 49.00%
  • योगी- 27.00%
  • राहुल-प्रियंका- 11.00%
  • अखिलेश यादव- 13.00%