होम / BC Caste Census in Andhra Pradesh: पिछड़ा वर्ग जाति जनगणना पर सीएम की लगी मुहर, जानिए कब से होगी इसकी शुरूआत

BC Caste Census in Andhra Pradesh: पिछड़ा वर्ग जाति जनगणना पर सीएम की लगी मुहर, जानिए कब से होगी इसकी शुरूआत

Shubham Pathak • LAST UPDATED : October 19, 2023, 12:35 am IST

India News (इंडिया न्यूज) BC Caste Census in Andhra Pradesh: बिहार में हुए जातीय जनगणना के बाद कई राज्यों मे इसको लेकर की मांगे उठ रही है। जिसके बाद अब अब आंध्र प्रदेश सरकार ने भी पिछड़ा वर्ग जाति जनगणना की शुरुआत करने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि, आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी के निर्देश के अनुसार अब अनुमान ये लगाया जा रहा है कि, आंध्र प्रदेश में 15 नवंबर के आसपास से पिछड़ा वर्ग जातिगत सर्वे शुरू हो सकती है। बता दें कि, ग्रामीण सचिवालय के साथ-साथ वालेंटियर ​सिस्टम बड़े पैमाने पर तैयार होगा। रेड्डी सरकार का इस सर्वे को कराने के पीछे का मकसद की बात करें तो खबर ये सामने आ रही है कि, सरकार पिछड़े वर्ग के अंतर्गत आने वाली 139 कैटेगरी के लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है।

इससे पहले भी चलाए गए अभियान

इस मामले की जानकारी देते हुए मंत्री कृष्णा ने कहा कि, पिछड़ा वर्ग के समुदायों के कई प्रतिनिधियों ने जाति जनगणना के लिए अभियान भी चलाये थे. समुदाय की संख्या के सटीक आंकड़े उपलब्ध नहीं होने पर नाराजगी भी जताई थी। इसके साथ ही मंत्री ने ये भी कहा कि, मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इसी साल 11 अप्रैल को इस संबंध में विधानसभा से पारित प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भी भेजा था, जिसमें जनसंख्या जनगणना के साथ-साथ जाति जनगणना करने का आग्रह किया था, लेकिन इस बाबत जानकारी मिली थी कि ऐसा जल्द नहीं होगा।

कुछ ऐसी तैयारी करा रही सरकार

बता दें कि, जनगणना के लिए आंध्र प्रदेश सरकार लगातार तैयारी कर रही है। जा​ति जनगणना कराने के लिए सरकार की ओर से समुदाय से सुझाव भी मांगे जाएंगे। इसको लेकर ईमेल आईडी जारी और एक ऐप भी तैयार करवाई जाएगी। इतना ही नहीं खबर ये भी सामने आ रही है कि, सरकार समुदाय के बुद्धिजीवियों से इनपुट लेने और उनके साथ विचार-विमर्श करने के लिए गोलमेज बैठकें भी आयोजित करेगी। बता दें कि, यह सभी राउंड टेबल मीटिंग्स खासकर विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, राजामहेंद्रवरम, कुरनूल और तिरूपति आदि में की जाएंगी।

ये भी पढ़े

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT