ADVERTISEMENT
होम / खेल / Virat vs Babar: पाकिस्तान के मुख्य कोच ने तुलना करते हुए बाबर को बताया विराट से बेहतर

Virat vs Babar: पाकिस्तान के मुख्य कोच ने तुलना करते हुए बाबर को बताया विराट से बेहतर

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : September 11, 2022, 5:35 pm IST
ADVERTISEMENT
Virat vs Babar: पाकिस्तान के मुख्य कोच  ने  तुलना करते हुए बाबर को बताया विराट से बेहतर

क्रिकेट के जाने माने नाम विराट कोहली को कौन नहीं जानता बता दें विराट और बाबर आजम के बीच बेस्ट चुनने की बहस लगातार हमेशा चलती ही रहती है। हालांकि बाबार खुद विराट को अपना आदर्श मानते हैं और दोनों खिलाड़ियों के बीच के रिश्ते भी काफी अच्छे हैं। लेकिन दोनों देशों के फैंस और खिलाड़ी इन दोनों के खेल की तुलना करने का मौका नहीं छोड़ते। एशिया कप 2022 में विराट ने जहां खूब रन बनाए तो वहीं बाबर का बल्ला खामोश रहा, इसके बाद एक बार फिर से बेस्ट की यह बहस शुरू हो गई, जिसमें पाकिस्तान के कोच सकलैन मुश्ताक भी कूद पड़े हैं।

पाकिस्तान के मुख्य कोच सकलैन ने विराट के लिए कही ये बात

दरअसल पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान के मुख्य कोच सकलैन ने विराट की तुलना में बाबर को बेहतर बताया। लेकिन साथ ही उन्होंने विराट को अपने बेहद करीब बताकर अपनी बात को बैलेंस करने की कोशिश भी की। अंग्रेजी वेबसाइट स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में मुश्ताक ने दोनों खिलाड़ियों में बेस्ट चुनने के सवाल पर कहा कि वह इस मामले में बाबर के साथ ही जाएंगे लेकिन कोहली दिल के करीब हैं। उन्होंने कहा कि, बिलकुल मैं बाबर कहूंगा… लेकिन विराट मेरे दिल के करीब हैं।

जयसूर्या ने विराट के लिे कही थी ये बात 

हाल ही में श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या से भी भारत और पाकिस्तान के इन दोनों स्टार खिलाड़ियों में से एक किसी को एक को चुनने के लिए कहा गया था। इसपर जयसूर्या ने कहा था कि वह विराट के साथ जाना चाहेंगे, यहां तक कि उनका बेटा भी विराट का फैन है।

विराट ने हाल ही में खत्म किया अपने शतकों का सूखा

बता दें कि विराट ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 4 राउंड के मुकाबले में अपना शतकों का सूखा खत्म किया था। उन्होंने टी20I करियर का अपना पहला और अंतरराष्ट्रीय करियर का 71वां शतक लगाते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। विराट ने एशिया कप 2022 में दो अर्धशतक और एक शतक समेत 276 रन बनाए। जबकि बाबर ने पांच मैच में महज 63 रन बनाए।

ये भी पढ़ें – Javed Miandad on Afghanistan Cricketers :पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को ये क्या कह दिया

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT