संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
क्रिकेट जगत के जाने माने नामों मे से एक विराट कोहली को कौन नहीं पसंद करता । बता दें विराट फार्म में हो या ना हो लेकिन उनकी फैन फॅालोइंग दिन प्रती दिन बढ़ती ही रहती है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि विराट लंबे समय से फार्म में नहीं थे। यही वजह था कि हर कोई मैदान पर विराट के धुआ धार पारी को मिस कर रहा था। ऐसे में अब जब विराट ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बदैलत लोगों को यह यकिन दिला दिया है कि वो अपने फार्म में वापसी कर चुके हैं तो फैंस बहुत खुश हैं। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने विराट कोहली के लिए कुछ ऐसा कह दिया है जिसे सुनने के बाद ना सिर्फ फैंस नाराज हैं। बल्कि इंडियन खीलाड़ी भी खासा खफा नजर आ रहे हैं।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने विराट कोहली से सही टाइंम पर संन्यास लेने का आग्रह किया है। दरअसल शाहिद आफरीदी ने समां टीवी से कहा, ‘उस लेवल पर नहीं पहुंचना चाहिए जहां आपको टीम से ड्रॉप करना पड़े। इसके बजाय, जब आप अपने चरम पर होते हैं तो रिटायरमेंट की घोषणा की जानी चाहिए। हालांकि ऐसा शायद ही कभी होता है। बहुत कम खिलाड़ी, विशेष रूप से एशियाई देशों के क्रिकेटर ऐसा निर्णय ले पाते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि जब विराट ऐसा करेगा तो वह अच्छे तरीके से करेंगे और संभवत: अपने करियर का अंत उसी तरह से करेंगे जैसे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।’
Dear Afridi, some people retire only once so please spare Virat Kohli from all this. 🙏🏽 https://t.co/PHlH1PJh2r
— Amit Mishra (@MishiAmit) September 13, 2022
उन्होंने आगे कहा, ‘विराट ने जिस तरह से क्रिकेट खेला है और अपने करियर की जो शुरुआत की थी, उन्होंने संघर्षों को पार किया था और खुद का नाम बनाने से पहले कड़ी मेहनत की। वह एक चैम्पियन हैं और मेरा मानना है कि एक स्टेज आता है जब आप रिटायमेंट की ओर बढ़ रहे होते हैं। इस तरह के स्टेज पर खिलाड़ी का टारगेट उंचाई पर रहकर समापन करना होना चाहिए।’उधर शाहिद आफरीदी की सलाह पर टीम इंडिया के क्रिकेटर अमित मिश्रा का भी कमेंट आया है। एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अमित मिश्रा ने लिखा, ‘प्रिय आफरीदी, कुछ लोग केवल एक बार संन्यास लेते हैं इसलिए कृपया विराट कोहली को इन सब चीजों से अलग रहने दें।’
ये भी पढ़ें – Allegations On Mahendra Singh Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी पर लगे ये संगीन आरोप, जाने क्या है पूरा मामला
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.