Live
Search
Home > एस्ट्रो > रविवार के दिन बाल क्यों नहीं कटवाने चाहिए? जानें यहां कौन सा ग्रह होगा कमजोर और क्या होते है नुकसान! बचें ये 3 काम करने से भी

रविवार के दिन बाल क्यों नहीं कटवाने चाहिए? जानें यहां कौन सा ग्रह होगा कमजोर और क्या होते है नुकसान! बचें ये 3 काम करने से भी

Avoid these things on Sunday: रविवार के दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है, जैसे बाल काटना, कहा जाता है ऐसा करने से ग्रह खराब होते है और आपको जीवन में कई तरह की परेशानियां झेलनी पढ़ सकती हैं. चलिए जानते हैं यहां विस्तार में

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: November 29, 2025 21:40:21 IST

3 Things Avoid on Sunday: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हफ्ते का हर दिन बेहद महत्वपुर्ण होता है और हर दिन का अलग महत्व होता है. ऐसे में रविवार का संबंध सूर्य ग्रह से माना जाता है और सारे ग्रहों में सूर्य सबसे बड़ा होता है, जिसका प्रभाव काफी तेज पड़ता है. इसलिए रविवार का दिन बेहद खास होता है. इसलिए रविवार के दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है, जैसे बाल कटवाना… चलिए जानते हैं यहां क्या हो सकती है परेशानी

रविवार को भूलकर भी ना तरें ये 3 काम

1. बाल कटवाना: अक्सर लोग ग्रूमिंग से जुड़े काम छुट्टी वाले दिन करवाते हैं और ज्यादातर लोगों की छुट्टी रविवार के दिन होती है. लेकिन शास्त्रों के अनुसार हेयरकट और सेविंग रविवार के दिन करवाना सबसे गलत होता है. ऐसा करने से सुर्य ग्रह कमजोर हो जाता है, सेहत खराब होती है और जीवन में परेशानियां बढ़ती 

2. ना पहने इस रंग के कपड़े: शास्त्रों के अनुसार, रविवार के दिन काले और नीले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. ऐसा करने से आपके भाग्य पर असर पड़ता है. अगर आपको सूर्य की कृपा चाहिए, तो आपका लाल, पीला, नारंगी और सुनहरे रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है.  

3. ना करें इन चीजों का सेवनः रविवार के दिन मास-मदिरा और लहसुन-प्याज जैसी तामसिक चीजों का सेवन गलती से भी नहीं करना चाहिए. इसके अलावा रविवार के दिन खट्टी चीजों के सेवन से भी बचना चाहिए. इसके अलावा कई लोग इस दिन काली उदड़ दाल भी नहीं खाते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?