Aaj ka Love Horoscope Today 26 December 2025: वैदिक पंचांग के अनुसार, शुक्रवार (26 दिसंबर, 2026) षष्ठी है, जो दोपहर बाद 1 बजकर 43 मिनट तक रहेगी. शुक्रवार को राहुकाल सुबह 11 बजकर 4 मिनट से दोपहर 12 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. अगर कोई शुभ कार्य करना चाहते हैं तो राहुकाल का समय जरूर ध्यान में ऱखें. वहीं, शुक्रवार को सूर्योदय 7 बजकर 12 मिनट जबकि सूर्यास्त शाम 5 बजकर 32 मिनट पर होगा. यहां हम जानेंगे सभी 12 राशियों का लव राशिफल.
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)
शुक्रवार को मेष राशि के जातकों की लव लाइफ अच्छी रहेगी. लव पार्टनर्स बिना बात या छोटी सी बात पर प्रतिक्रिया देने से बचें. अगर आप अपने पार्टनर के साथ रिश्ते को लंबा चलाना चाहते हैं तो मन शांत करें. शादीशुदा लोगों की जिंदगी सामान्य रहेगी. पति-पत्नी शाम को फिल्म देखने जा सकते हैं.
वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)
सिंगल्स की जिंदगी में प्यार की एंट्री नहीं होगी. समय नहीं आया है, इसलिए सभी प्रयास व्यर्थ होंगे. शादीशुदा हैं तो ध्यान से रिश्तों को चलाएं. परखें नहीं वरना आपको परेशानी हो सकती है. शुक्रवार को लव पार्टनर से दूरी का कारण आपकी चुप्पी हो सकती है. लव पार्टनर से अच्छे मन से बात करें.
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)
मिथुन राशि के जातकों का दिन शुक्रवार को अच्छा रहने वाला है. प्यार में धोखा खाना पड़ सकता है. लव पार्टनर के साथ बहस करने की बजाय स्थिति को समझने की कोशिश करें. समझदारी रिश्ते को टूटने से बचाएगी, लेकिन ध्यान रखें कि रिश्ता जोर जबरदस्ती से नहीं चलता है.
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)
लव पार्टनर के बीच अनबन चल रही है तो ईमानदारी से की गई बातचीत दिलों को फिर से जोड़ सकती है. कोई पुरानी बात सामने आ सकती है, जिससे रिश्ता संकट में आ सकता है. सिंगल्स को ध्यान रखने की जरूत है कि वह ज्यादा परेशान नहीं हों, क्योंकि उन्होंने उनका पार्टनर अभी नहीं मिलने वाला है.
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)
सिंह राशि के जातकों को प्यार में सफलता मिलेगी. शुक्रवार को मुलाकात के दौरान पार्टनर्स एक-दूसरे की अहमियत को अच्छे से समझ पाएंगे. इसके बाद जो रिश्ता बनेगा उसका बंधन अटूट होगा. सिंगल्स की जिंदगी में प्यार की एंट्री होने वाली है, लेकिन अपनी ओर से उतावला ना दिखाएं.
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)
शुक्रवार को कन्या राशि के जातक खुश रहेंगे. मुलाकात होगी और छोटी-छोटी कोशिशें ही रिश्ते को मजबूत आधार देंगी.
लव राशिफल में रिश्ते में संतुलन बना रहेगा. आप और आपका पार्टनर एक दूसरे की बातों को गंभीरता से लेंगे, यह रिश्तों की सफलता के लिए बहुत जरूरी है.
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)
लव पार्टनर के लिए शुक्रवार का दिन चुनौती भरा रहेगा. यहां पर ध्यान रखने की बात यह है कि सही समय पर कही गई बात गलतफहमी को खत्म कर सकती है. अगर बातचीत करेंगे तो रिश्ते में सौहार्द और भरोसा बढ़ेगा. शादीशुदा जातक दिन भर सामान्य जीवन जिएंगे.
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)
. दफ्तर में आपकी तारीफ होगी. यह खुशी आप लव पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हैं. शादीशुदा रिश्ते को लेकर सोच गहरी हो सकती है. भविष्य को लेकर चर्चा संभव है. साफ बात करना आगे के रास्ते को आसान बनाएगा. ऐसे में ध्यान रखें कि आपको कुछ छिपाना नहीं है.
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope)
सिंगल्स के लिए दिन बहुत ही अच्छा रहेगा. शुक्रवार को प्रेमी युगल मिलेंगे. आप अपने साथी के करीब आएंगे और पुरानी शंकाएं दूर होंगी. शुक्रवार को आपके प्यार में भावनात्मक जुड़ाव महसूस होगा. बातचीत करेंगे तो रिश्ते में स्थिरता का एहसास होगा. बातचीत में कुछ गलतफहमी होगी तो दूर हो जाएगी.
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope)
अगर कोई गलतफहमी है तो लव पार्टनर से बात करें. लव पार्टनर के मन में सवाल उठ सकते हैं. ऐसे में किसी बात को लेकर असंतोष रह सकता है, लेकिन चुप रहने से स्थिति नहीं सुधरेगी. ऐसे में बातचीत से तस्वीर साफ होगी.
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope)
सिंगल्स जातकों के लिए अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि उन्हें लव पार्टनर अभी नहीं मिलने वाला है. वहीं, लव पार्टनर का व्यवहार आपको उलझन में डाल सकता है. रिश्ते में शक से बचने के लिए हर बात का जवाब तुरंत देना ज़रूरी नहीं. नवविवाहित कपल फिल्म देखने की योजना बन सकते हैं.
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)
मीन राशि के जातकों के लिए शुक्रवार का दिन भावनाओं भरा होगा. लव पार्टनर्स अपने रिश्ते को लेकर ज्यादा भावुक हो सकते हैं. ज्योतिषाचार्यों की सलाह है कि दिल की बात मन में रखने की बजाय साझा करें. इससे आपको मानसिक सुकून मिलेगा और रिश्ता हल्का लगेगा. शादीशुदा लोगों के जीवन में कोई नयापन नहीं आएगा.
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म से ली गई है. इसके अलावा विशेषज्ञों से भी बात की गई है. ऐसे में अंतिम नतीजे पर पहुंचने से पहले विशेषज्ञ से विशेष राय लें