Live
Search
Home > एस्ट्रो > लड़के-लड़कियों दोनों के लिए असरदार! नहाते वक्त पानी में डालें ये चीज, तुरंत बनेंगे विवाह योग

लड़के-लड़कियों दोनों के लिए असरदार! नहाते वक्त पानी में डालें ये चीज, तुरंत बनेंगे विवाह योग

Astrological Wedding Remedy: विवाह में देरी से परेशान लोगों के लिए ज्योतिषाचार्य एक आसान उपाय बताते हैं. नहाते समय पानी में आधा चम्मच हल्दी डालकर भगवान बृहस्पति को याद करते हुए स्नान करने से गुरु ग्रह मजबूत होता है. यह उपाय 3-4 महीने तक करने से अच्छे रिश्ते आने लगते हैं और शादी के योग जल्दी बनते हैं. साथ ही गुरुवार का व्रत, पूजा और सही आचरण रखने से परिणाम और तेजी से मिल सकते हैं.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: January 21, 2026 19:51:01 IST

Mobile Ads 1x1

Astrological Wedding Remedy: अगर आपके भी विवाह में बार-बार देरी हो रही है और रिश्ता तय नहीं हो पा रहा है, तो नहाने के समय किया गया एक छोटा-सा उपाय शादी जल्दी करा सकता है. कई मामलों में इस उपाय से 15 से 20 दिन के भीतर विवाह होने के योग बने हैं. आइए जानते हैं यह आसान उपाय क्या है.

नहाते समय करें यह छोटा उपाय

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि अगर आप जल्दी सगाई और विवाह चाहते हैं, तो नहाते समय अपने पानी की बाल्टी में आधा चम्मच हल्दी डाल दें. इसके बाद भगवान बृहस्पति (गुरु) का स्मरण करते हुए स्नान करें. इस उपाय को लगातार 3 से 4 महीने तक करना चाहिए. ऐसा करने से अच्छे रिश्ते आने लगते हैं और विवाह के योग जल्दी बनते हैं.

बृहस्पति ग्रह होता है मजबूत

ज्योतिषाचार्य के अनुसार हल्दी का संबंध बृहस्पति ग्रह से होता है. खासकर लड़कियों की कुंडली में बृहस्पति को पति का कारक ग्रह माना जाता है. विवाह के लिए बृहस्पति का मजबूत होना बहुत जरूरी है. हल्दी से स्नान करने से गुरु ग्रह मजबूत होता है और विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं.

इन बातों का भी रखें ध्यान

इस उपाय के साथ अपने व्यवहार पर भी नियंत्रण रखें. अनजान लोगों से बेवजह बातचीत या गलत संगति से बचें. गुरुवार का व्रत रखें, भगवान बृहस्पति की पूजा करें और पीले रंग का अधिक उपयोग करें. ऐसा करने से परिणाम और जल्दी मिलने लगते हैं.

ज्योतिषाचार्य का कहना है कि जब बृहस्पति प्रसन्न होते हैं, तो तुरंत रिश्ता आता है, जल्दी सगाई होती है और कई मामलों में 15–20 दिन के भीतर विवाह तक हो जाता है. इस शादी के सीजन में यह उपाय जरूर आजमाएं.

Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. INDIA News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

MORE NEWS

Post: लड़के-लड़कियों दोनों के लिए असरदार! नहाते वक्त पानी में डालें ये चीज, तुरंत बनेंगे विवाह योग