रत्नों का कनेक्शन ग्रह से हैं. कुंडली में ग्रहों की उच्चता और नीचता व्यक्ति के जीवन में अच्छे और बुरे प्रभाव डालती है. ग्रहों का सपोर्ट न मिलने से व्यक्ति को कार्यों में अड़चन, रिश्तों में खटास, आर्थिक तंगी, असफलता जैसी तमाम समस्याओं और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इस तरह की स्थिति में जब व्यक्ति किसी ज्योतिषी के पास सुझाव की उम्मीद से जाता है तो वह उसे पूजा पाठ के साथ ग्रह अनुसार रत्न पहनने की सलाह भी देते हैं. दरअसल ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों को मजबूत बनाने के लिए और उनसे सकारात्मक फल प्राप्ति के लिए कई तरह के उपाय बताए जाते हैं, जिनमें से एक उपाय ग्रह अनुसार रत्न को धारण करना भी है. दिव्य नौ ग्रहों में आज हम लोग मंगल ग्रह की बात करेंगे. जानते हैं किस रत्न को पहनने से मंगल होता है मजबूत और आपकी किन गलतियों के कारण ये हो जाता है निष्क्रिय-
इस रत्न से होता है, मंगल का कनेक्शन
- यदि किसी व्यक्ति को शारीरिक थकावट, रक्त संबंधी समस्याएं, क्रोध और चिड़चिड़ापन, भाई बंधु के रिश्ते में खटास, अग्नि दुर्घटना, आत्मविश्वास में कमी जैसी समस्याएं महसूस होती है, तो निश्चित रुप से आपका मंगल कमजोर है.
- मूंगा मंगल ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए मंगल की उच्चता को बढ़ाने के लिए मूंगा पहनना अच्छा माना जाता है.
- यह न केवल व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक ताकत को बढ़ाता है, बल्कि व्यावसायिक सफलता, आत्मविश्वास, साहस और वैवाहिक जीवन में भी स्थायित्व लाने का कार्य करता है.
इन गलतियों के कारण, हो जाता है निष्क्रिय
- ज्योतिषीय सलाह के बाद अच्छा क्वालिटी का मूंगा पहनने के बाद भी कभी-कभी इसका कोई फल नहीं मिलता है.
- परिस्थिति ज्यों कि त्यों रहती है यानी कि इनमें कोई बदलाव नहीं आता है और मूंगा काम करना बंद कर देता है, समस्याएं और बढ़ना शुरू हो जाती है.
- जो भी लोग इस तरह की समस्या का सामना कर रहें है उन्हें अब से अपनी कुछ आदतों में बदलाव लाने की जरूरत है.
- यदि आपने मूंगा पहना है और आपके भाई के साथ आपके संबंध ठीक नहीं है तो समझ लीजिए कि आपकी सारी मेहनत और उपाय पर पानी फिरने वाला है.
कैसे करें इसे एक्टिवेट
- मूंगा का सीधा संबंध परिवार में भाई से होता है, विशेष रूप से छोटे भाई से.
- यदि मूंगा को एक्टिवेट रखना है तो अपने छोटे भाईयों को सदैव स्नेह देना चाहिए और समय-समय पर प्रोत्साहित भी करते रहें.
- एक बहुत विशेष बात ध्यान रखनी होगी कि यदि भाई के साथ जमीन जायदाद को लेकर विवाद है तो जान लीजिए मूंगा अपने पूर्ण फल देने में असमर्थ होगा.
- इसलिए जिन लोगों ने भी मूंगा धारण कर रखा है उन्हें अपने भाईयों से कभी जमीन को लेकर विवाद नहीं करना चाहिए.
- भाईयों के प्रति हर तरह की ईमानदारी बरतें. इससे मूंगा सदैव अपना पूरा फल देता रहेगा.
मंगलवार के दिन भूमि संबंधित न करें कोई भी कार्य
- भाई बंधु के साथ आपको कार्यक्षेत्र में जो भी सहयोगी छोटे भाई समान हैं उनको पूरा सहयोग एवं प्रोत्साहित करना चाहिए.
- अनावश्यक रूप से अपने अधीनस्थ को डराना धमकाना और उनका शोषण नहीं करना है.
- मंगलवार के दिन भूमि संबंधित कोई भी कार्य न करें और न ही भूमि पर कोई प्रहार करें.
- प्रहार का अर्थ है कि खोदना, नींव खोदना. न ही वृक्षारोपण के लिए गड्ढा खोदें.
- यदि वृक्ष लगाना है तो गड्ढा एक दिन पहले ही खुदवा लें.