Basant Panchami 2026: माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता हैं, यह पर्व हिंदू धर्म में बेहद खास होता है, क्योंकि इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. जिन्हें विद्या, बुद्धि, कला, संगीत और वाणी की देवी माना जाता है. आइये जाते हैं इस साल बसंत पंचमी कब है? मां सरस्वती की पूजा कैसे की जाती है. कहां रखें मां सरस्वती की तस्वीर? किस दिशा में लगाएं दीपक?
कब हैं बसंत पंचमी 2026? जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 23 जनवरी, शुक्रवार के दिन देर रात 02 बजकर 28 मिनट से शुरू हो रही है, जो अगले दिन 24 जनवरी, शनिवार के दिन देर रात 01 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार बसंत पंचमी 23 जनवरी के दिन मनाई जाएगी. इस दिन सूर्योदय सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर होगा, जब पंचमी तिथि ही रहेगी. वहीं 24 जनवरी के दिन सूर्योदय पर षष्ठी शुरू हो जाएगी। इसलिए मुख्य तिथि 23 जनवरी शुक्रवार है।
शुभ मुहूर्तः अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 50 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 40 मिनट तक रहेगा और अमृत काल में पूजा करना सर्वोत्तम है.
कैसे करें बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा
बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा के लिए, सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और पीले वस्त्र पहनें, पूजा स्थल को साफ करें, गंगाजल से शुद्ध करें, इसके बाद चौकी सजाकर मां की प्रतिमा या तस्वीर रखें, फिर गणेश पूजा के बाद मां को पीले फूल, पीली मिठाई और केसर की खीर मां सरस्वती को अर्पित करें, मां सरस्वती कें मंत्रों का जाप करें, किताबें और वाद्य यंत्र भी अर्पित करें, और आरती के साथ प्रसाद बांटें.
किस दिशा में रखें मां सरस्वती की तस्वीर, मूर्ति
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन पूजा के लिए मां सरस्वती की मूर्ति या चित्र को हमेशा उत्तर पूर्व यानी ईशान कोण में स्थापित करना चाहिए. यह दिशा पूजा पाठ के लिए सबसे शुभ मानी जाती है और इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा भी आती है.
बसंत पंचमी के दिन घर में किस दिशा में जलाएं दीपक
मां सरस्वती की पूजा के बाद घर में दीपक जलाना चाहिए हैं और दीपक जलाने की सही दिशा पूर्व दिशा.ऐसे में बसंत पंचमी के दिन आपको घर में पूर्व दिशा में दीपक जलाना चाहिए
बसंत पंचमी के दिन पढ़ाई और करियर में सफलता के लिए वास्तु टिप्स
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को अपनी स्टडी टेबल घर की पर्व दिशा में रखना चाहिए, ऐसा करने से बच्चों की पढ़ाई में एकाग्रता बनी रहती है और जो लोग अपने करियर को लेकर कंफ्यूजन रहते हैं उन्हें सफलता का मार्ग मिलता है.
- बसंत पंचमी के दिन घर के बाहर आम के पत्ते या फिर अशोक के पत्तों का तोरण लगाना शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन घर में पीले फूलों से सजावट करनी चाहिए, ऐसा करने से मां सरस्वती खुश होती है.
- बसंत पंचमी के दिन स्टडी रुम मेंसरस्वती यंत्र की स्थापना करना चाहिए, ऐसा करने से पढ़ाई के मन लगने लगेगा और मां सरस्वती का आशीर्वाद भी आप पर बना रहेगा.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार के अनुसार, घर में जहा भी किताबें रखी हो उसें गेंदा ना रहने दें, उसे समय समय पर साफ करते रहें, क्योंकि साफ-सफाई घर के अच्छें वास्तु का सबसे पहला नियम है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.