Live
Search
Home > एस्ट्रो > Guru Gochar 2026: गुरु कर रहें है गोचर! इन 3 राशिवालों के लगेगी लॉटरी, धन लाभ संग मिलगे तरक्की के अवसर

Guru Gochar 2026: गुरु कर रहें है गोचर! इन 3 राशिवालों के लगेगी लॉटरी, धन लाभ संग मिलगे तरक्की के अवसर

Guru Gochar 2026: साल 2026 में साल का पहला गुरु गोचर 3 राशि वालों को बड़ा लाभ देने वाला है. भाग्य आपका साथ देगा. धन से जुड़ी परेशानियों का निकलेगा हल, नौकरी में तरक्की के अवसर होंगे प्रांप्त, व्यापार में होगी दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: January 19, 2026 19:16:25 IST

Mobile Ads 1x1

Guru Gochar 2026: गुरु ग्रह (बृहस्पति) ज्ञान, धर्म, भाग्य, संतान, विवाह, शिक्षा, धन, समृद्धि, आध्यात्मिक सुख के कारक माने जाता हें, कुड़ली में गुरु ग्रह के मजबूत होने से व्यक्ति तो धन से जुड़ी परेशानी नहीं हती हैं और उसे क्षा, धन, समृद्धि, आध्यात्मिक सुख की प्राप्ती होती है, लेकिन अगर कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर हो, तो व्यक्ति को धन हानि होनी शुरू हो जाती हैं, व्यापार में नुकसान होता है और कई परेशानियां जीवन में झेलनी पड़ती हैं. इसलिए गुरु का गोचर ज्योंतिश शास्त्र में बेहद माइने रखता है. 

कब कर रहे है गुरु ग्रह गोचर? 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब भी गुरु ग्रह अपनी चाल बदलते हैं, तो इसका प्रभाव सीधे व्यक्ति के जीवनपर पड़ता है. वर्ष 2026 में मार्च महीने की शुरुआत में गुरु बृहस्पति मार्गी (सीधी चाल) होने जा रहे हैं. ऐसे में गुरु ग्रह की यह सीधी चाल 3 राशि के लोगों को अत्यंत शुभ और लाभकारी सिद्ध होने वाली हैं. धन से जुड़ी परेशानियों का हल आपको इस दौरान मिलेगा, नौकरी में तरक्की के अवसर प्रांप्त होंगे, व्यापार में दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की होने के योग बन रहे हैं. 

गुरु ग्रह के गोचर होने से इन 3 राशि के लोगों को होगा लाभ 

वृषभ राशि (Taurus Horoscope)

गुरु ग्रह का गोचर वृषभ राशि वालों के दूसरा भाव में होने वाला है, जो धन, वाणी, परिवार और संचित संपत्ति से जुड़ा होता है. ऐसे में  वृषभ राशि वाले लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. लेबे समय से कही अटका पैसा आपको मिल जाएगा. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. निवेश करने का सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए बेहद अच्छा होने वाला हैं. आपकी वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, नौकरी में बॉस आपके काम से खुश होंगे. 

सिंह राशि (Leo Horoscope)

गुरु बृहस्पति सिंह राशि के 11वें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं, जो लाभ, आय, इच्छाओं की पूर्ति और सामाजिक प्रतिष्ठा का भाव माना जाता है. ऐसे में आपको आय के नए स्रोत बन सकते हैं, सफतलता आपके कदम चूमेगी. इस राशि के व्यापारियों को मुनाफा होगा.  सामाजिक दायरे के साथ-साथ मान-सम्मान में वृद्धि होगी. भाई-बहनों के सहयोग से आपको सफलता हासिल होगी.

मीन राशि (Pieces Horoscope) 

गुरु ग्रह का गोचर मीन राशि के चतुर्थ भाव में होने जा रहा है, जो सुख, माता, घर, वाहन और मानसिक शांति जुड़ा होता है. ऐसे में मीन राशि के लोगों के  वाहन या संपत्ति खरीदने के योग बन रहे हैं. परिवार  में सुख शांति बनी रहेगी. रिश्ते मजबूत होंगे और विश्वास बढ़ेगा. पढ़ाई में एकाग्रता करने के लिए यह समय छात्रों के लिए अच्छा है. आध्यात्मिक झुकाव बढ़ेगा और मानसिक तनाव कम होगा.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

MORE NEWS

 

Home > एस्ट्रो > Guru Gochar 2026: गुरु कर रहें है गोचर! इन 3 राशिवालों के लगेगी लॉटरी, धन लाभ संग मिलगे तरक्की के अवसर

Archives

More News