Shubh Muhurt 2026: हमारे सनातन परंपरा में कोई भी नया काम शुरु करने के लिए शुभ मुहूर्त और समय देखा जाता है. शादी-विवाह से लेकर बच्चों के मुंडन तक या नया काम शुरु करने से लेकर कुछ बड़ा खरीदने तक, सभी नए कार्य की शुरुआत आमतौर पर शुभ मुहूर्त में ही की जाती है. हालांकि, हिंदू कैलेंडर के अनुसार या सप्ताह के कुछ दिन को शुभ मान कर कार्य किया जाता है. लेकिन यहां हम पंचांग देखे बिना आपको नया काम शुरू करने के लिए शुभ मुहूर्त के बारे में बताएंगे, जिस समय आप अपना काम शुरु कर सकते हैं.
बसंत बंचमी
यह पर्व हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस साल 2026 में यह त्योहार 23 जनवरी को मनाया जाएगा. यह दिन किसी भी कार्य को करने के लिए बहत शुभ माना जाता है.
फुलेरा दूज
फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यानी होली से ठीक पहले फुलेरा दूज का त्योहार मनाया जाता है. यह 2026 का सबसे पवित्र मुहूर्तों में आता है. इस दिन आप कोई भी मांगलिक कार्य जैसे मुंडन या अपने नए कार्य की शुरुआत आप कर सकते हैं.
अक्षय तृतीया
वैशाख महिने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन स्नान-दान, नई चीज खरीदने या नए कार्य की शुरुआत करने के लिए बहुत अच्छा माना गया है. इससे लाभ प्राप्ती बहुत होती है.
जानकी नवमी
वैशाख शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को जानकी नवमी यानी सीता जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन धन, वैभव और पति की लंबी उम्र के लिए बहुत खास माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन कोई भी शुभ कार्य को करने से सफलता की बहुत संभावना होती है.
गंगा दशहरा
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाने वाला यह त्योहार गंगा दशहरा मां गंगा के पृथ्वी पर अवतरण स्मृति का प्रतीक है. जिसे हिंदू परंपरा में अत्यंत शुभ और लाभदायक दिन माना जाता है. यदि कोई गंगा घाट नहीं पहुंच पाया है तो घर पर ही गंगा जल को पानी में डाल कर स्नान कर लेना चाहिए. यह दिन किसी भी कार्य को करने के लिए शुभ माना जाता है. 2026 में यह 25 मई को मनाया जाएगा.
भड़ली नवमी
आषाढ़ शुक्ल नवमी तिथि को भड़ली नवमी कहा जाता है, जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ा शुभ मुहूर्त है. आप इस दिन लगन, गृह प्रवेश या नए कार्य जैसे कोई भी काम शुरु कर सकते हैं. 2026 में यह 22 जुलाई को है.
देवउठनी एकादशी
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी को देवउठनी एकादशी कहा जाता है. यह दिन किसी भी कार्य को करने के लिए शुभ माना जाता है. इस बार यह 2026 में 20 नवंबर को मनाई जाएगी.