Lucky Zodiac: शनि की चाल में बदलाव 27 सितंबर 2025 को होने वाला है. इस दिन सूर्य देव की विशेष दृष्टि शनिदेव पर पड़ेगी. ज्योतिष के अनुसार इसका प्रभाव कई राशियों पर शुभ रहने वाला है. शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है और वे कर्मों का उचित फल प्रदान करते हैं.वर्तमान में शनि मीन राशि में गोचर कर रहे हैं और यहीं से वे अन्य ग्रहों के साथ युति और दृष्टि संबंध बना रहे हैं. जब उन पर सूर्य की दृष्टि पड़ेगी तो कुछ राशियों के लिए यह समय मान-सम्मान, सफलता और आर्थिक लाभ लेकर आएगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए समय बेहद अनुकूल रहेगा. परिवार के लोग आपके प्रयासों की सराहना करेंगे. व्यापार और नौकरी में लाभ मिलेगा. छात्रों के लिए यह अवधि शुभ है, मेहनत का फल अच्छे अंकों के रूप में मिलेगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को व्यापार में मुनाफा और नए अवसर प्राप्त होंगे. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है. भरोसेमंद लोगों के साथ किया गया सहयोग करियर और बिजनेस में तरक्की देगा. नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने की संभावना भी है.
हिंदू धर्म में पत्नियां क्यों नहीं लेते अपने पति का नाम? जानें इसके पीछे छुपे हुए रहस्य
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को भी इस अवधि में शुभ फल मिलेंगे. संपत्ति और वाहन क्रय के योग बन रहे हैं. परिवार और करीबी रिश्तेदारों का पूरा सहयोग मिलेगा जिससे जीवन में प्रगति होगी. विद्यार्थियों के लिए यह समय उपलब्धियों से भरा रहेगा.
27 सितंबर 2025 को शनि और सूर्य के प्रभाव से वृषभ, मिथुन और वृश्चिक राशि के जातकों पर विशेष कृपा रहेगी. शनिदेव की अनुकंपा से इन्हें सम्मान, सफलता और धन लाभ प्राप्त हो सकता है.