Grah Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो इसे गोचर कहते हैं। ग्रहों के गोचर का प्रभाव जन्म कुंडली में पहले से मौजूद ग्रहों की स्थिति पर निर्भर करता है और जीवन में बहुत मायने रखता है क्योंकि इसका असर सभी के जीवन पर पड़ता है. ग्रहों के गोचर से स्वास्थ्य, करियर, संबंध और आर्थिक स्थिति जैसे सभी चीजें प्रभावित होती है। ऐसे में इस महीने 5 बड़े ग्रहों का गोचर एक साथ होने जा रहा है.
चंद्र, मंगल, गुरु, शुक्र और सूर्य की युती
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस महीने चंद्र, मंगल, गुरु, शुक्र और सूर्य का गोचर धनु राशि में हो रहा है. इन मजबूत 5 ग्रहों के गोचर से धनु राशि में चंद्र, सूर्य, मंगल, बुध, शुक्र की युति बन जाएगी. ऐसे में एक ही राशि में 5 ग्रहों के विराजमान होने से कई राशि के लोगों को बेहद लाभ होने वाला है. चलिए जानते हैं यहां कि 5 ग्रहों की युती से कौन सी राशि को क्या होगा लाभ
धनु राशि में चंद्र, सूर्य, मंगल, बुध, शुक्र की युति से होगा 3 राशि के लोगों को लाभ
मेष राशि (Aries Horoscope)
धनु राशि में चंद्र, सूर्य, मंगल, शुक्र, बुध की युति होने से मेष राशि के जातकों को बेहद लाभ होने वाला है, नौकरी तलाश कर रहे है, तो वो पूरी हो जाएंगी. भाग्य का साथ आपको इस दौरान मिलेगा. इन्वेस्टमेंट और सेविंग्स के साथ फाइनेंशियली स्ट्रांग होंगे. पपारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. व्यापार में बड़ा धन लाभ हो सकता है.
कर्क राशि (Cancer Horoscope)
धनु राशि में चंद्र, सूर्य, मंगल, शुक्र, बुध की युति होने से कर्क राशि के लोगों को भी सबसे ज्यादा लाभ होगा. व्यापार में किसी नए प्रोजेक्ट से बड़ा धन लाभ हो सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धन का आगमन आपके जीवन में होगा. कोई नया काम शुरू करने का सोच रहे हैं, तो किसी की सलहा जरूर लें. सेहत का ध्यान रखने की कोशिश करें.
सिंह राशि (Leo Horoscope)
धनु राशि में चंद्र, सूर्य, मंगल, शुक्र, बुध की युति सिंह राशि वालों को भी लाभ देगी. नौकरी में प्रमोशन के चांस बन रहे हैं. बॉस आपके काम से खुश होंगे. व्यापार में आपको बड़ा धन लाभ हो सकता है. इंकम और अपने फाइनेंस को बढ़ाने के लिए आपको कई अच्छे मौके मिल सकते हैं. व्यापार में आपको कोई बड़ा लाभ हो सकता है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.