Mangal Shukra Yuti 2026: साल 2026 के शुरुआत के महीनों में ग्रहों का एक खास संयोग बन रहा है. फरवरी महीने में मंगल ग्रह और शुक्र ग्रह कुंभ राशि में एक साथ गोचर करेंगे, जिससे इस बार की मंगल-शुक्र युति 2026 का निर्माण होगा. ज्योतिषियों के अनुसार इस युति का प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग दिखेगा, लेकिन तीन राशियों के लिए यह खासतौर पर बेहद लाभकारी साबित होने वाली है. इन राशियों के जातकों के जीवन में धन, करियर, प्रेम और पारिवारिक सुख-संतोष के क्षेत्र में शुभ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
2026 में बन रही मंगल-शुक्र युति इन तीन राशियों के लिए विशेष रूप से सौभाग्य, धन और खुशियों का संकेत देती है. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
2026 में कब बनेगी मंगल-शुक्र युति
द्रिक पंचांग के अनुसार, शुक्र ग्रह 6 फरवरी 2026, शुक्रवार को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 23 फरवरी 2026, सोमवार को मंगल ग्रह भी कुंभ राशि में गोचर करेगा. इस संयोग के चलते तीन राशियों के जातकों को सबसे ज्यादा लाभ मिलने की संभावना है.
मिथुन राशि
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, मिथुन राशि के जातकों के लिए इस युति का प्रभाव सबसे अधिक सकारात्मक रहेगा. इन दिनों आपका भाग्य आपके पक्ष में रहेगा और जीवन में खुशियों की बहार आएगी. व्यापार में लाभ के योग बनेंगे, वहीं नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या सैलरी बढ़ोतरी मिलने की संभावना है. इसके अलावा पारिवारिक जीवन में भी मिठास बढ़ेगी और जीवनसाथी के साथ रिश्तों में समझदारी और प्यार बढ़ेगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह युति विशेष रूप से धन-संपत्ति और भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि का संकेत देती है. इस दौरान आत्मविश्वास बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. व्यापार में लाभ के अवसर बढ़ेंगे, जिससे मोटे मुनाफे के योग बन रहे हैं. प्रॉपर्टी, निवेश या मेडिकल फील्ड से जुड़े लोगों के लिए यह समय खासतौर पर लाभकारी साबित हो सकता है.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए मंगल-शुक्र युति के प्रभाव से अचानक आर्थिक लाभ होने की संभावना है. लंबे समय से अटका हुआ काम पूरा हो सकता है, जिससे इनकम बढ़ेगी और जीवन में सुख-सुविधाओं में इजाफा होगा. व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय तरक्की और सफलता लेकर आने वाला है.