New Year 2026 Gajakesari Yoga
New Year 2026 Gajakesari Yoga: साल 2026 किस राशि के लिए सबसे अच्छा हैं, तो हम आपको बता दें कि आने वाला वया साल 3 राशि के लोगों के लिए बेहद ज्यादा लाभदायक होने वाला है, क्योंकि साल 2026 में ऐसा अद्भुत यूज बन रहा है, जिससे 3 राशि के लोगों को धन की कमी नहीं होने वाली है और नौकर-व्यापार में दोगुना लाभ मिलने वाला हैं.
दरअसल, हिंदू पंचांग के अनुसार, नए साल की शुरूआत में यानी 2 जनवरी 2026 के दिन मिथुन राशि में गुरु और चंद्रमा की युति हो रही है, जिससे से बेहद शुभ और फलदायी योग यानी गजकेसरी योग बन रहा हैं,. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गजकेसरी योग बेहद ही शुभ और शक्तिशाली होता है और यह तब बनता है, जब कुंडली में बृहस्पति (गुरु) और चंद्रमा के एक-दूसरे के केंद्र स्थान (1, 4, 7, 10 भाव) में हो. कुड़ली में इस योग के बनने से व्यक्ति को धन, यश, बुद्धि, सम्मान और सुख-समृद्धि मिलती है, जिससे जीवन में सफलता हासिल होती हैं.
2 जनवरी 2026 के दिन मिथुन राशि में गुरु और चंद्रमा की युति से बन रहे गजकेसरी राजयोग के प्रभाव से वृषभ राशि के लोगों को काफी ज्यादा लाभ होने वाला है. इस राशि के लोगों का लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, किया हुआ पूराना निवेश आपको बड़ा लाभ दे सकता है. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या वेतन वृद्धि के अवसर मिलेंगे.
मिथुन राशि में गजकेसरी योग बनने से आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी, करियर में उन्नति मिलेगी, कार्यस्थल पर बड़ी लाभ हो सकता है. लंबे समय से अटके हुए काम इस दौरान पूरे हो जाएंगे. इस राशि के छात्रों को कुछ नया सीखने के अवसर मिल सकता है. व्यापारियों को सही योजना से आपको बड़ा मुनाफा हो सकता है. निवेशा करने का सोच रहे हैं, तो यह समय बेहद शुभ है.
तुला राशि (Libra New Year Horoscope)
2 जनवरी 2026 के दिन मिथुन राशि में गुरु और चंद्रमा की युति से बन रहे गजकेसरी राजयोग के प्रभाव से तुला राशि के लोगों की भई किस्मत चमकने वाली है. इस दौरान आपको धन लाभ के नए अवसर मिलेंगे. वैवाहिक जीवन में मधुरता और अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव प्राप्त होंगे. विदेश यात्रा करने के चांस भी बन सकते हैं. व्यापारियों को इस दौरान छोटे इन्वेस्टमेंट से भी बड़ी लाभ मिलेगा. ऑफिस में बॉस आपके काम से खुश होगा.
Actress Become IAS Officer: फिल्मों की दुनिया का चमकता एक ऐसा सितारा जिसने ग्लैमर से…
Nandita Baig: JNU कि छात्रा रह चुकी नंदिता बेग का अपनी होने वाली समधन प्रियंका…
Train Late Running: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और घने कोहरे…
Nitrogen vs Air in Tyres: सर्दियों में बाइक राइडर्स के लिए क्या सही है. नाइट्रोजन…
Today panchang 31 December 2025: आज 31 दिसंबर 2025, मंगलवार का दिन पौष माह के…
Groom Forgets Sindoor Ordered Online From Blinkit Wedding: शादी जैसे बड़े मौके पर अगर कोई…