Live
Search
Home > एस्ट्रो > November Aquarius Monthly Rashifal 2025 : कुंभ राशि वालों को मिल सकता है नौकरी में प्रमोशन, पढ़ें नवंबर का मासिक राशिफल

November Aquarius Monthly Rashifal 2025 : कुंभ राशि वालों को मिल सकता है नौकरी में प्रमोशन, पढ़ें नवंबर का मासिक राशिफल

इस माह आपके लिए मेहनत और अवसर दोनों साथ चलने वाले हैं. कार्यक्षेत्र में टीमवर्क आपकी सबसे बड़ी ताकत बनेगा. सहकर्मियों की मदद करना और सामूहिक जिम्मेदारी निभाना लाभकारी रहेगा. सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डिजाइनिंग और क्रिएटिव फील्ड से जुड़े लोगों को मध्य माह से नए अवसर, प्रमोशन या बेहतर जॉब ऑफर मिलने की संभावना है. व्यवसाय में शुरुआती अड़चनें आएंगी, लेकिन तीसरे सप्ताह से स्थितियां आपके पक्ष में लौटेंगी. पारिवारिक जीवन में कुछ जिम्मेदारियां बढ़ेंगी और रिश्तों में संयम बनाए रखना होगा.

Written By: Pandit Shashishekhar Tripathi
Last Updated: October 28, 2025 17:22:39 IST

इस माह आपके लिए मेहनत और अवसर दोनों साथ चलने वाले हैं. कार्यक्षेत्र में टीमवर्क आपकी सबसे बड़ी ताकत बनेगा. सहकर्मियों की मदद करना और सामूहिक जिम्मेदारी निभाना लाभकारी रहेगा. सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डिजाइनिंग और क्रिएटिव फील्ड से जुड़े लोगों को मध्य माह से नए अवसर, प्रमोशन या बेहतर जॉब ऑफर मिलने की संभावना है. व्यवसाय में शुरुआती अड़चनें आएंगी, लेकिन तीसरे सप्ताह से स्थितियां आपके पक्ष में लौटेंगी. पारिवारिक जीवन में कुछ जिम्मेदारियां बढ़ेंगी और रिश्तों में संयम बनाए रखना होगा. प्रेम जीवन में प्रगाढ़ता बढ़ेगी, वहीं सेहत के प्रति लापरवाही नुकसान दे सकती है. नियमित योग और संतुलित खानपान ही आपकी ऊर्जा को स्थिर रखें. तो आइए जानते हैं कुंभ राशि वालों को किन बातों पर रखना होगा विशेष ध्यान और कहां पर मिलेगी राहत. 

विदेशी कामकाज के मामले में रहना होगा सावधान

इस माह टीम के साथ काम करना लाभकारी सिद्ध होगा. कुछ लोगों की मदद भी करनी पड़ सकती है. समर्पण की भावना रखनी चाहिए. सॉफ्टवेयर इंजीनियर या फिर फैशन-डिजाइनिंग की नौकरी करने वालों को माह के मध्य से अच्छे ऑफर नौकरी में बदलाव या प्रमोशन मिलने की संभावना है. कंपनी की ओर से अच्छा बोनस आपके मन को प्रसन्न करने वाला होगा. नौकरी में बदलाव भी कर सकते हैं. कपड़ों का व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो तैयारी शुरु कर देनी चाहिए. बॉस की बातों को नजर अंदाज न करें इस समय आप उनकी बातों को जितना महत्व देंगे, उतना ही सफलता की सीढ़ी को पा सकते हैं. माह के तीसरे सप्ताह तक डाटा मैनेजमेंट को लेकर सजग रहना होगा, इस समय इनके लॉस होने से समस्याएं बढ़ सकती है. व्यापारिक मामलों में हो सकता है माह के शुरुआत में निराशा हाथ लगे जिससे दिमाग न काम करें. विदेश से जुड़े कामकाज में सावधान रहना है, इस समय एक छोटी सी गलती आपको कानूनी रूप से परेशान करने वाली होगी. 

पैदा हो सकती है भटकाव की स्थितियां

इस माह ग्रहों की स्थितियां अच्छे अवसर प्रदान करने वाली है, जिसे पूर्ण करने के लिए आपको अधिक मेहनत की आवश्यकता पड़ेगी. युवा वर्ग को राजनीति से दूरी बनाए रखनी चाहिए. प्रेम संबंध में चल रहें लोग रिश्ते की बात घर वालों से कर सकते हैं. संगति पर विशेष ध्यान रखें इस समय कुछ ऐसे लोगों से मित्रता बढ़ सकती है, जो गलत मार्ग पर ले जाने का प्रयास करेंगे. युवा वर्ग को अधूरे कोर्स या फिर पढ़ाई को पूरा करने पर फोकस बनाना होगा. मन में अनावश्यक भय रहेगा, जो मन में भटकाव की स्थितियां पैदा कर सकता है. टीचर के साथ गंभीर विषयों पर चर्चा करें, नहीं तो आप न समझने की स्थिति में परेशान रहेंगे. 

प्रेम विवाह में मिल सकती है सफलता

घर के इंटीरियर को चेंज करने के लिए माह उत्तम रहेगा. प्रेम विवाह में सफलता मिल सकती है. माह के तीसरे सप्ताह से जिम्मेदारियों का भार बढ़ेगा, घर में किसी सदस्य की जिम्मेदारी आपके कंधों पर आ सकती है. जीवनसाथी के क्रोध अधिक आएंगा, ऐसे में उनकी शांत रखने का आपको ही प्रयास करना होगा. पैतृक संपत्ति को लेकर परिवार में अनबन होने की संभावना है, संभव हो तो इस बात महत्वपूर्ण बातचीत करने से बचना चाहिए. संतान पर पैनी निगाह रखें, यदि वह छोटी है तो विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि गिरकर गंभीर चोट लग सकती  है. खरीदारी करने के लिए समय उपयुक्त चल रहा है, अपने लिए शॉपिंग करें. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?