Mulank 2 Personality: हिंदू धर्म में धर्म और ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक शास्त्र का भी विशेष महत्व है. अंक शास्त्र में लोगों की की जन्म तिथि के अनुसार उसके मूलांक का निर्धारण किया जाता है, इसमें 01 से लेकर 09 तक के अंक लोगों के लिए निर्धारित किए गए हैं और इन सभी मूलांक पर किसी न किसी ग्रह का अधिपत्य होता है, जिसका असर मुलांक के अनुसार व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है, जैसे की 2, 11, 20 और 29 डेट पर जिस भी व्यक्ति का जन्म होता है, उस का मुलांक 2 होता हैं, जैसे 29 को 2+9=11, फिर 1+1=2 होता है, ऐसे बनाया जाता है जन्म तिथि का मुलांक. आइये जानते हैं यहां 2 मुलांक वालें लोग कैसे होते है और क्या होती हैं इनकी खासियत
मूलांक 2 के लोग कैसे होते हैं
मूलांक 2 के स्वामी चंद्रमा माने जाते हैं, इसलिए चंद्रमा के प्रभाव से इस मूलांक के लोग काफी शांत स्वभाव के होते हैं. मूलांक 2 के लोगों की पर्सनालिटी काफी आकर्षक होती है, इसी वजह से सभी इनकी तरफ जल्दी आकर्षित होते हैं. ये लोग जल्दी दोस्ती करने में बेहद माहिर होते हैं. इसके अलावा यह लोग अपनी शर्तों पर जीवन जीना पसंद करते हैं.
क्या है मूलांक 2 के लोग की खासियत
क्रिएटिव: मूलांक 2 वाले लोग बहुत क्रिएटिव होते हैं. हर समय खुद को किसी न किसी काम में व्यस्त रखने की कोशिश करते हैं. जो ठान लेते है, उसे जरूर पूरा करने की कोशिश करते हैं. इनकी क्रिएटिव ही सफलता की सिढ़ी होती है.
केयरिंग: अंक शास्त्र के अनुसार 2 मूलांक वाले लोग बहुत ही केयरिंग होते हैं, साथी है यह थोड़ा भावुक भी होते हैं. इस मुलांक केलोग किसी न किसी पर निर्भर रहते हैं. चाहें फिर पार्टनर हो या फिर किसी कोई अन्य व्यक्ति.
सपोर्टिव: मूलांक 2 वाले लोगों को कोई काम करने के लिए कामकाज के लिए सपोर्ट की जरूरत होती है, इसलिए इन्हें हर काम के लिए मोटिवेशन देना होता है. काम में सफलता न मिलने पर यह लोग जल्दी निराश होते हैं.
ओवरथिंकिंग: अंक शास्त्र के अनुसार 2 मूलांक वाले लोग जल्दी भावुक होते हैं और इस वजह से ओवरथिंकिंग करते हैं. यही वजह है कि यह कि यह कोई भी कार्य लंबे समय तक नहीं कर पाते हैं और न ही लंबे समय तक सोच विचार करते हैं.
धन-लाभ: मूलांक 2 वाले लोगों शिक्षा के क्षेत्र में माहिर होते हैं, इसके अलावा इनकी आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी रहती है. धन कमाने की योजना बनाने में यह लोग बहुत ही माहिर होते हैं.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.