284
Moolank 3 Numerology: अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार, प्रत्येक व्यक्ति का एक मूलांक होता है जो उसकी व्यक्तित्व, स्वभाव और भाग्य से जुड़ा होता है. यह मूलांक 1 से 9 तक के बीच होता है और व्यक्ति की जन्मतिथि से तय किया जाता है. हर मूलांक की अपनी एक अलग विशेषता होती है कोई रचनात्मक होता है, कोई नेतृत्व में निपुण, तो कोई बेहद संवेदनशील. इन्हीं में से एक है मूलांक 3, जिसे सफलता, बुद्धिमत्ता और नेतृत्व का प्रतीक माना जाता है.
कैसे जानें आपका मूलांक 3 है या नहीं?
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 3 होता है. इस मूलांक के स्वामी ग्रह बृहस्पति (Jupiter) हैं, जिन्हें ज्ञान, बुद्धि और विस्तार का कारक माना गया है. यही कारण है कि इस मूलांक वाले लोग जीवन में ऊंचे पदों पर पहुँचने की क्षमता रखते हैं.
मूलांक 3 वाले लोगों का व्यक्तित्व
मूलांक 3 वाले लोग स्वभाव से बुद्धिमान, महत्वाकांक्षी और स्वाभिमानी होते हैं. इनमें आत्मविश्वास भरपूर होता है और ये किसी भी परिस्थिति में खुद को साबित करने की क्षमता रखते हैं. ये लोग अपने जीवन में किसी भी प्रकार का बेवजह का हस्तक्षेप पसंद नहीं करते और आत्मनिर्भरता में विश्वास रखते हैं. इनका स्वभाव नेतृत्व करने वाला होता है. अक्सर यह लोग किसी टीम या संस्था में मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं. संघर्ष इनके जीवन का हिस्सा जरूर होता है, लेकिन यह कभी हार नहीं मानते। यही गुण इन्हें दूसरों से अलग और सफल बनाता है.
बनते हैं बड़े अफसर और लीडर
अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 3 वाले जातक शिक्षा, प्रशासन, सेना, पुलिस और सरकारी सेवाओं में बड़ी सफलता प्राप्त करते हैं. इनमें निर्णय लेने की क्षमता गजब की होती है, जिससे ये उत्कृष्ट अफसर, शिक्षक, मैनेजर और लीडर बनते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में भी ये लोग शानदार प्रदर्शन करते हैं ये मेहनती होते हैं और जो ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही मानते हैं.
लकी दिन और शुभ तारीखें
मूलांक 3 वाले लोगों के लिए गुरुवार, सोमवार और मंगलवार के दिन बेहद शुभ माने जाते हैं. यदि किसी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को ये दिन आते हैं, तो इन दिनों में कोई भी शुभ काम करना अत्यंत फलदायी होता है. इसके अलावा, 2, 11, 20 और 29 तारीख को आने वाले सोमवार, रविवार और बुधवार भी इन लोगों के लिए भाग्यशाली माने जाते हैं.
लकी कलर
मूलांक 3 के लोगों के लिए पीला, सफेद और लाल रंग शुभ माने जाते हैं. ये रंग इनकी ऊर्जा को संतुलित रखते हैं और सौभाग्य को आकर्षित करते हैं. विशेषकर, गुरुवार के दिन पीले वस्त्र पहनना या पीले फूलों का उपयोग करना इनके लिए अत्यंत लाभकारी होता है.