Live
Search
Home > एस्ट्रो > पहली रोटी गाय को क्यों दी जाती है? जानें इससे जुड़ा रहस्य क्या है?

पहली रोटी गाय को क्यों दी जाती है? जानें इससे जुड़ा रहस्य क्या है?

भारतीय परंपरा में भोजन बनते ही पहली रोटी गाय को समर्पित करने की प्रथा प्राचीन काल से चली आ रही है. इसे केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि भूत यज्ञ का हिस्सा माना जाता है, जिसके अंतर्गत जीव-जंतुओं के प्रति करुणा और सहअस्तित्व की भावना प्रकट होती है. यह परंपरा न केवल गौ माता के महत्व को दर्शाती है, बल्कि घर-परिवार में समृद्धि और शुभता का भी प्रतीक है.

Written By: Shivi Bajpai
Last Updated: 2025-10-04 14:29:06

भारतीय संस्कृति में भोजन केवल शरीर का पोषण नहीं, बल्कि एक पवित्र कर्म भी माना गया है. घर में भोजन बनाने के बाद पहली रोटी गाय को देने की परंपरा आज भी अधिकांश परिवारों में निभाई जाती है. इसे केवल धार्मिक रीति-रिवाज मानना सही नहीं होगा, बल्कि इसके पीछे गहरे आध्यात्मिक और व्यावहारिक कारण छिपे हुए हैं. यह परंपरा भूत यज्ञ से जुड़ी है, जो पंचमहायज्ञों में से एक है और सनातन धर्म में गृहस्थ का परम कर्तव्य बताया गया है.

भूत यज्ञ और गाय की पहली रोटी

धर्मशास्त्रों में बताया गया है कि प्रत्येक गृहस्थ को प्रतिदिन पांच महायज्ञ करने चाहिए— देव यज्ञ, ऋषि यज्ञ, पितृ यज्ञ, मनुष्य यज्ञ और भूत यज्ञ. इनमें से भूत यज्ञ का संबंध सभी जीव-जंतुओं और पशु-पक्षियों की सेवा से है. इसी भावना के तहत भोजन का पहला अंश, यानी पहली रोटी, गौ माता को अर्पित की जाती है. ऐसा करने से जीवों की तृप्ति होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है.

गाय का महत्व

सनातन संस्कृति में गाय को ‘माता’ का दर्जा प्राप्त है. इसे कामधेनु कहा गया है, जो जीवनदायिनी और कल्याणकारी मानी जाती है. गाय के दूध, दही, घी, गोबर और गोमूत्र को पंचगव्य कहा जाता है, जो धार्मिक और आयुर्वेदिक दृष्टि से अत्यंत उपयोगी है. पहली रोटी गाय को देने से न केवल धार्मिक पुण्य मिलता है, बल्कि यह हमारी कृतज्ञता का प्रतीक भी है.

Tulsi Puja Ke Niyam: तुलसी पूजा करना किन दिनों और तिथियों में वर्जित होता है? जानें इससे जुड़े कुछ नियम

सामाजिक और वैज्ञानिक कारण

पुराने समय में गाय घर का अभिन्न हिस्सा होती थी और उसका पालन पूरे परिवार के लिए कर्तव्य माना जाता था. पहली रोटी देने से यह सुनिश्चित होता था कि परिवार का कोई भी सदस्य गाय को भूल न जाए. वैज्ञानिक दृष्टि से भी यह लाभकारी है, क्योंकि गाय की देखभाल से हमें शुद्ध दूध और उससे बने पौष्टिक पदार्थ प्राप्त होते हैं. वहीं, सकारात्मक ऊर्जा और वातावरण की शुद्धता भी इससे जुड़ी हुई है.

पहली रोटी गाय को देना केवल धार्मिक कृत्य नहीं है, बल्कि यह जीवों के प्रति करुणा और सहअस्तित्व की भावना को दर्शाता है. यह परंपरा भूत यज्ञ का हिस्सा है, जिसके माध्यम से हम यह संदेश देते हैं कि भोजन सिर्फ हमारे लिए नहीं, बल्कि सृष्टि के सभी प्राणियों के लिए है. यही कारण है कि आज भी लाखों घरों में पहली रोटी गौ माता को समर्पित कर शुभता और समृद्धि की कामना की जाती है.

Dhanteras 2025: धनतेरस के दिन मनाए चिकित्सक दिवस, करें भगवान धन्वंतरि को

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?