Live
Search
Home > एस्ट्रो > Planetery War 2026: जनवरी में बन सकती है बुध और शुक्र ग्रह की युद्ध स्थिति! 2.5 दिन तक इन 4 राशियों पर है घंघोर संकट! जीवन होगा उथल-पुथल

Planetery War 2026: जनवरी में बन सकती है बुध और शुक्र ग्रह की युद्ध स्थिति! 2.5 दिन तक इन 4 राशियों पर है घंघोर संकट! जीवन होगा उथल-पुथल

Planetery War 2026: जनवरी के महीने में बुध और शुक्र के बीच ग्रह-युद्ध की स्थिति होने की संभावना बन रही है, ऐसे में इस ग्रह युद्ध का असर सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 3 राशियों पर इसका बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता हैं. आइये जानते हैं कौन सी है वो राशियां.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: January 22, 2026 20:25:54 IST

Mobile Ads 1x1

Planetery War 2026 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 2026 में कई ऐसी घटनाएं हो सकती है, जिसका असर सभी पर पड़ेगा. ग्रहों की चाल इस साल कई बार बदलने वाली है. ज्योतिष गणनाओं के अनुसार जब एक ही राशि में दो या उससे ज्यादा ग्रह बहुत पास-पास होते है, तो उस दौरान उन ग्रहो की ताकत बराबर होती है, ज्योतिष में ऐसी स्थिति को ग्रह युद्ध कहा जाता है और इस स्थिति को बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता है. क्योकि ऐसा होने से ग्रह अपनी सकारात्मक शक्ति खोने लगते हैं और अच्छे परिणाम नहीं दे पाते हैं. ऐसी ही एक स्थिति बन रही है जनवरी में. आइये जानते हैं कब और कैसे

द्रिक पंचांग के अनुसार 28 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक यानी लगभग 2.5 दिन तक बुध और शुक्र युद्ध की स्थिति में आ सकते हैं. अगर ऐसा होता है, तो इसका असर सभी राशियों पर पड़े, लेकिन 3 राशियां ऐसी है, जो इस दौरान सबसे ज्यादा मुश्किल में घिरी हुआ रहेंगी. याकी कहा जा सकता है कि पूरे 2.5 दिन तक इन 3 राशियों पर संकट हो सकता है. आइये जाते हैं कि 3 दिन तक किन राशि के लोगों को रहा है सावधान.

कर्क राशि (Kark Rashifal)

बुध और शुक्र युद्ध की स्थिति में कर्क राशि वालों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है.  घर-परिवार  में क्लह और जीवनसाथी से मतभेद बड़ सकता है. दोस्तों के बीच गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं. धन या संपत्ति से जुड़े जरूरी फैसले लेन में गलती कर सकते हैं.

तुला राशि (Tula Rashifal)

बुध और शुक्र ग्रह की युद्ध स्थिति तुला राशि के लोगों को भी हानि पहुंचा सकती है. रिश्तों में भी तनाव बढ सकते है. मन दुविधा में रहेगा, र प्रेम से जुड़े मामलों में उलझन बढेगी. धन से जुड़ी परेशानियां आ सकती है. परिवार से दूरियां बढ़ सकती है.

मकर राशि (Makar Rashifal)

मकर राशि के लिए भी जनवरी के तिन दिन 28 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक काफी मुश्किलों भरे हो सकते हैं. बुध और शुक्र ग्रह की युद्ध स्थिति से आपको धन में नुकसान उठाना पड़ सकता है. रिश्तों में कडवाहट पैदा हो सकती है. पीता से संबंध खराब होने की भी संभावना बन रही है, गुस्से पर काबू रखें और किसी बड़े की बात को दिल पर ना लें.

मीन राशि (Meen Rashifal)

बुध और शुक्र ग्रह की युद्ध स्थिति से मीन राशि का जीवन में उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है. प्रेम संबंधों में छोटी-छोटी बातों पर विवाद बढ़ सकता है. नई योजना से इस दौरान दूरी बनाए अन्यथा काम बिगड़ सकते हैं. परिवार में किसी को गलत बोलने से बचे.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

MORE NEWS

Home > एस्ट्रो > Planetery War 2026: जनवरी में बन सकती है बुध और शुक्र ग्रह की युद्ध स्थिति! 2.5 दिन तक इन 4 राशियों पर है घंघोर संकट! जीवन होगा उथल-पुथल

Planetery War 2026: जनवरी में बन सकती है बुध और शुक्र ग्रह की युद्ध स्थिति! 2.5 दिन तक इन 4 राशियों पर है घंघोर संकट! जीवन होगा उथल-पुथल

Planetery War 2026: जनवरी के महीने में बुध और शुक्र के बीच ग्रह-युद्ध की स्थिति होने की संभावना बन रही है, ऐसे में इस ग्रह युद्ध का असर सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 3 राशियों पर इसका बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता हैं. आइये जानते हैं कौन सी है वो राशियां.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: January 22, 2026 20:25:54 IST

Mobile Ads 1x1

Planetery War 2026 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 2026 में कई ऐसी घटनाएं हो सकती है, जिसका असर सभी पर पड़ेगा. ग्रहों की चाल इस साल कई बार बदलने वाली है. ज्योतिष गणनाओं के अनुसार जब एक ही राशि में दो या उससे ज्यादा ग्रह बहुत पास-पास होते है, तो उस दौरान उन ग्रहो की ताकत बराबर होती है, ज्योतिष में ऐसी स्थिति को ग्रह युद्ध कहा जाता है और इस स्थिति को बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता है. क्योकि ऐसा होने से ग्रह अपनी सकारात्मक शक्ति खोने लगते हैं और अच्छे परिणाम नहीं दे पाते हैं. ऐसी ही एक स्थिति बन रही है जनवरी में. आइये जानते हैं कब और कैसे

द्रिक पंचांग के अनुसार 28 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक यानी लगभग 2.5 दिन तक बुध और शुक्र युद्ध की स्थिति में आ सकते हैं. अगर ऐसा होता है, तो इसका असर सभी राशियों पर पड़े, लेकिन 3 राशियां ऐसी है, जो इस दौरान सबसे ज्यादा मुश्किल में घिरी हुआ रहेंगी. याकी कहा जा सकता है कि पूरे 2.5 दिन तक इन 3 राशियों पर संकट हो सकता है. आइये जाते हैं कि 3 दिन तक किन राशि के लोगों को रहा है सावधान.

कर्क राशि (Kark Rashifal)

बुध और शुक्र युद्ध की स्थिति में कर्क राशि वालों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है.  घर-परिवार  में क्लह और जीवनसाथी से मतभेद बड़ सकता है. दोस्तों के बीच गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं. धन या संपत्ति से जुड़े जरूरी फैसले लेन में गलती कर सकते हैं.

तुला राशि (Tula Rashifal)

बुध और शुक्र ग्रह की युद्ध स्थिति तुला राशि के लोगों को भी हानि पहुंचा सकती है. रिश्तों में भी तनाव बढ सकते है. मन दुविधा में रहेगा, र प्रेम से जुड़े मामलों में उलझन बढेगी. धन से जुड़ी परेशानियां आ सकती है. परिवार से दूरियां बढ़ सकती है.

मकर राशि (Makar Rashifal)

मकर राशि के लिए भी जनवरी के तिन दिन 28 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक काफी मुश्किलों भरे हो सकते हैं. बुध और शुक्र ग्रह की युद्ध स्थिति से आपको धन में नुकसान उठाना पड़ सकता है. रिश्तों में कडवाहट पैदा हो सकती है. पीता से संबंध खराब होने की भी संभावना बन रही है, गुस्से पर काबू रखें और किसी बड़े की बात को दिल पर ना लें.

मीन राशि (Meen Rashifal)

बुध और शुक्र ग्रह की युद्ध स्थिति से मीन राशि का जीवन में उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है. प्रेम संबंधों में छोटी-छोटी बातों पर विवाद बढ़ सकता है. नई योजना से इस दौरान दूरी बनाए अन्यथा काम बिगड़ सकते हैं. परिवार में किसी को गलत बोलने से बचे.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

MORE NEWS