Live
Search
Home > एस्ट्रो > Shani Shukra Yuti 2026: इस दिन शनि-शुक्र मिलकर बना रहे अर्धकेंद्र योग, 5 राशि के जातकों का शुरू होगा गोल्डन टाइम!

Shani Shukra Yuti 2026: इस दिन शनि-शुक्र मिलकर बना रहे अर्धकेंद्र योग, 5 राशि के जातकों का शुरू होगा गोल्डन टाइम!

Shani Shukra Yuti 2026:  28 जनवरी 2026 को शनि और शुक्र के बीच अर्धकेंद्र राजयोग बनेगा, जो कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है. इस योग के प्रभाव से वृषभ, मकर और मीन राशि वालों को करियर में तरक्की, आर्थिक मजबूती, नए अवसर और भाग्य का साथ मिल सकता है. लंबे समय से की गई मेहनत का फल मिलने, धन लाभ और जीवन में सकारात्मक बदलाव के संकेत हैं.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: 2026-01-23 15:49:58

Mobile Ads 1x1

Shani Shukra Yuti 2026: 28 जनवरी 2026 को शनि और शुक्र के बीच एक खास ज्योतिषीय संयोग बनने जा रहा है, जिसे अर्धकेंद्र राजयोग कहा जाता है. इस दुर्लभ योग के प्रभाव से कुछ राशियों के जीवन में सुख, समृद्धि और नए अवसरों का प्रवेश हो सकता है. ज्योतिषियों के अनुसार, यह योग भाग्य को नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है. आइए जानते हैं किन राशियों पर इसका सबसे ज्यादा सकारात्मक असर देखने को मिल सकता है.

ज्योतिषीय गणनाओं के मुताबिक, 28 जनवरी की सुबह लगभग 7:30 बजे शनि और शुक्र के बीच 45 डिग्री का विशेष कोण बनेगा, जिससे अर्धकेंद्र योग का निर्माण होगा. इस दौरान शुक्र मकर राशि में रहेंगे और सूर्य, मंगल व बुध के साथ युति बनाकर मजबूत स्थिति में होंगे. द्रिक पंचांग के अनुसार, यह योग सुबह 7 बजकर 29 मिनट पर प्रभावी होगा. शनि और शुक्र का यह संतुलन चंद्र राशि के आधार पर कुछ जातकों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है.

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए यह योग भाग्य को मजबूती देने वाला साबित हो सकता है. शनि और शुक्र की युति आपके कर्म और सौभाग्य से जुड़े क्षेत्रों को सक्रिय करेगी. लंबे समय से की जा रही मेहनत अब रंग ला सकती है. करियर में नए मौके मिल सकते हैं और काम की सराहना होने के संकेत हैं. पदोन्नति, बोनस या अतिरिक्त आय के योग बन रहे हैं. व्यापारियों को विदेश या बाहरी स्रोतों से लाभ मिल सकता है. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी और भविष्य के लिए बचत करने में भी सफलता मिलेगी.

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए भी यह संयोग शुभ परिणाम देने वाला माना जा रहा है. इस समय शनि धन से जुड़े भाव को प्रभावित कर रहे हैं, जिससे आर्थिक स्थिरता आ सकती है. करियर में नई जिम्मेदारियां या बेहतर अवसर मिल सकते हैं. आपकी मेहनत को वरिष्ठ अधिकारियों से पहचान मिलने के योग हैं. मन धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों की ओर झुक सकता है. व्यापार से जुड़े लोगों को किसी बड़े सौदे या नए प्रोजेक्ट से अच्छा मुनाफा हो सकता है, जिससे आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे.

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए शनि-शुक्र का यह योग कई सकारात्मक बदलाव लेकर आ सकता है. इस दौरान शनि आपकी राशि में और शुक्र लाभ भाव को सक्रिय कर रहे हैं, जिससे किस्मत आपका साथ दे सकती है. कोई पुरानी इच्छा पूरी होने के संकेत मिल सकते हैं. परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा और रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. अचानक धन लाभ, पैतृक संपत्ति या निवेश से फायदा होने की संभावना है. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या सैलरी बढ़ने के योग बन सकते हैं. विदेश से जुड़े करियर विकल्प भी सामने आ सकते हैं.

MORE NEWS

More News