Shukra Gocha In Vrishchik Rashi 2025: ज्योतिष गणना में ज्योतिष में शुक्र ग्रह का गोचर बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि यह भौतिक सुख-सुविधा, प्रेम, रिश्ते, धन और कला जैसे जीवन के कई पहलुओं पर प्रभाव करता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, 26 नवंबर बुधवार के दिन सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में गोचर करने जा रहे हैं और 20 दिसंबर तक इसी स्थिति में रहेंगे. ऐसे में कई राशि के लोगों को इस दौरान सबसे ज्यादा लाभ होने वाला है. धन की प्राप्ति होगी, तरक्की के अवसर मिलेंगे, लव लाइफ में प्यार विश्वास बढ़ेगा. चलिए जानते हैं कौन है वो लकी राशियां
वृश्चिक में शुक्र के गोचर से इन 4 राशियों को होगा सबसे ज्यादा लाभ
मेष राशि (Aries Horoscope)
वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर होने से मेष राशि के लोगों को फायदा होने वाला हैं। मेष राशि में शुक्र का गोचर अष्टम भाव में होने जा रहा है. ऐसे में धन लाभ होने की पूरी संभावना है. प्रसिद्धि और पहचान मिलेगी. कोई रूका हुआ काम इस दौरान आसानी से पूरा हो जाएगा. परिवार के लोगों का सहयोग आपको मिलेगा. किसी पूराने मित्र से मिलकर खुश हो सकते हैं.
तुला राशि (Libra Horoscope)
शुक्र ग्रह के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने से तुला राशि के लोगों की किस्मत चमकने वाली है. तुला राशि में शुक्र का गोचर दूसरे भाव में होने जा रहा है, जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. लव लाइफ में प्यार बढ़ेगा और अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव मिलेंगे. मित्र के सहयोग से आपको किसी काम में सफलता मिल सकती है. नौकरी में प्रमोशन के चांस भी इस दौरान बन रहे हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)
शुक्र ग्रह के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने से वृश्चिक राशि के जातकों को भी सबसे ज्यादा लाभ होने वाला है. शुक्र ग्रह का गोचर वृश्चिक राशि के पहले भाव में हो रहा है. ऐसे में आपका पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा. पिता से आपको सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार में किसी पूराने काम को लेकर की गई मेहनत इस दौरान आपको फल देगी. नौकरी में आपके काम से बॉस खुश हो सकते हैं.
धनु राशि (Sagittarius Horoscope)
वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर होने से धनु राशि के लोगों का भाग्य चमकने वाला है. शुक्र का गोचर धनु राशि के बारहवें भाव में हो रहा है. ऐसे में आपका इस दौरान कामुकता की ओर झुकाव रहेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है. कार्यस्थल पर आपको सफलता मिलेगी. कोई अच्छा निवेश आप इस दौरान कर सकते हैं. लव लाइफ में आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.