Surya Gochar 2025 In Shani Nakshatra: सूर्य ग्रह को नेतृत्व, आत्मविश्वास, स्वास्थ्य (विशेषकर हृदय और हड्डियों का) और शारीरिक/मानसिक ऊर्जा का भी प्रतिनिधित्व माना जाता है. जिसकी कुंडली में सुर्य ग्रह मजबूत होता है, उसका समाझ में मान सम्मान बढ़ता है, व्यापार अच्छा होता है, नौकरी में प्रमोशन होता है और स्वास्थ्य अच्छा होता है. इसलिए सूर्य का गोचर बेहद महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इसका असर मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन तक सभी 12 राशियों पर पड़ता हैं.
सूर्य करेंगे नक्ष्त्र परिवर्तन
सूर्य इस समय वृश्चिक राशि में मौजूद है, लेकिन वो अब नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं, सूर्य शनि के नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार सूर्य 19 नवंबर बुधवार के दिन रात 09 बजकर 03 मिनट पर अनुराधा नक्षत्र में गोचर करने वाले हैं और 2 दिसंबर तक यही विराजमान रहेंगे. सूर्य के इस गोचर का असर सभी राशियों पर पड़ेगा कुछ राशि के लोगों को इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है, तो सूर्य के इन नक्षत्र परिवर्तन से कई राशि के लोगों का गोल्डन टाइम शुरू होने वाला हैं. चलिए जानते हैं यहां कि कौन सी राशि लकी रहने वाली है.
सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से होगा इन 3 राशि के लोगों को लाभ होने वाला है
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)
सूर्य के अनुराधा नक्षत्र में गोचर करने से मिथुन राशि वालों को लाभ होने वाला है. आय में वृद्धि होने की संभावना है. आपकी मेहनत और लगन को देख जॉब में प्रमोशन हो सकता है. घर की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. सेहत अच्छा रहेगा.
तुला राशि (Libra Horoscope)
सूर्य के अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश करने से तुला राशि के लोगों को भी लाभ होगा. सुख-समृद्धि के आगमन के योग बन रहे हैं. रूका हुआ काम पूरा होगा. पूराना निवेश कोई बड़ा लाभ हो सकता है. नई पार्टनरशिप से लाभ होने की संभावना है.
मकर राशि (Capricorn Horoscope)
सूर्य के अनुराधा नक्षत्र में गोचर करने से मकर राशि के लोगों की किस्मत चमकने वाली है. परिवार का सहयोग आपको मिलेगा. लव लाइफ में रोमांस के साथ विश्वास भी बढ़ेगा. नौकरी करने वालों के प्रमोशन के चांस बन रहे हैं. व्यापारियों को बड़ा मुनाफा हो सकता है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.