Vastu Shastra: आजकल हर किसी को सोते समय अपने बिस्तर के पास घड़ी रखने की आदत होती है. हालांकि, घड़ी की टिक-टिक की आवाज़ राहु की एनर्जी को भी एक्टिवेट करती है, जिसे कन्फ्यूजन, एंग्जायटी और परेशानी का कारण माना जाता है. घड़ी का सीधा असर हमारे दिमाग पर भी पड़ता है, जिससे रात में नींद न आने की समस्या होती है.
बिस्तर के पास घड़ी रखकर सोने के नुकसान
- बिस्तर के पास घड़ी रखने से हमारी हेल्थ पर गंभीर असर पड़ सकता है, जैसे सिरदर्द, माइग्रेन, हाई ब्लड प्रेशर और नींद न आना. कभी-कभी, घड़ी बच्चों का पढ़ाई से ध्यान भटकाती है और उन्हें बुरे सपने आते हैं.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, बिस्तर के पास घड़ी रखने से शुक्र और चंद्रमा की शांति भंग होती है, जिससे बेवजह झगड़े, गलतफहमियां और दूरियां बढ़ती हैं. कई लोगों ने घड़ी हटाने के बाद रिश्तों में सुधार महसूस किया है. घड़ी लगाने का सही तरीका यह है कि इसे बेडरूम की उत्तर या पूर्व दीवार पर लगाएं और हेडबोर्ड से कम से कम 6-8 फीट दूर रखें.
- राहु और केतु का असर बढ़ाने वाली चीजों में रुकी हुई घड़ी, काली घड़ी, तिकोने या टेढ़े-मेढ़े आकार की घड़ी और बड़ी दीवार घड़ी शामिल हैं. वास्तु के अनुसार, ऐसी घड़ियां घर में नेगेटिव एनर्जी को एक्टिव कर सकती हैं. हेडरेस्ट के पास डिजिटल घड़ी रखना भी गलत माना जाता है.
- इससे राहत पाने के लिए आज ही घड़ी को हेडरेस्ट से हटा दें और 11 बार “ॐ राहवे नमः” मंत्र का जाप करें. शनिवार को पुरानी घड़ी को काले कपड़े में लपेटकर घर से बाहर फेंकना शुभ माना जाता है. माना जाता है कि इससे 21 दिनों के अंदर घर से नेगेटिविटी कम हो जाएगी.