10
Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें खाली रखने से घर में नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है और वास्तु दोष पैदा होते हैं. इससे आर्थिक नुकसान, स्वास्थ्य समस्याएं, रिश्तों में तनाव और तरक्की में रुकावटें आती हैं. हालांकि, अगर इन चीजों को हमेशा भरा रखा जाए, तो देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर प्रसन्न होते हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.
पूजा घर में पानी का बर्तन
पूजा घर में पानी का बर्तन कभी खाली न रखें. खाली बर्तन घर में नेगेटिव एनर्जी को बुलाता है. इसमें हमेशा ताजा पानी, फूल और आम का पत्ता रखें. इससे घर में शांति, पॉजिटिव एनर्जी और देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है. खाली पानी का बर्तन पूजा के लाभ को कम कर देता है.
अपना पर्स और तिजोरी कभी खाली न रखें
अपना पर्स और तिजोरी खाली रखने से देवी लक्ष्मी अप्रसन्न होती हैं. वास्तु में इसे धन के प्रवाह में रुकावट का सबसे बड़ा कारण माना जाता है. अपने पर्स में हमेशा कम से कम एक नोट और एक सिक्का रखें. अपनी तिजोरी में भी कुछ पैसे रखें. ऐसा करने से धन का प्रवाह बना रहता है और घर में आर्थिक संकट नहीं आता. आपका पर्स रात में भी खाली नहीं होना चाहिए.
बाथरूम की बाल्टी खाली न छोड़ें
बाथरूम में बाल्टी या जग खाली छोड़ने से घर में जल तत्व में असंतुलन पैदा होता है. इससे स्वास्थ्य समस्याएं, मानसिक तनाव और धन के प्रवाह में रुकावट आती है. बाल्टी को हमेशा पानी से भरा रखें. पानी बदलते समय ‘ओम नमः शिवाय’ का जाप करें. यह छोटा सा उपाय वास्तु दोषों को काफी कम कर देता है.
अनाज का डिब्बा या भंडार कभी खाली नहीं होना चाहिए
जब अनाज का भंडार खाली होता है, तो देवी अन्नपूर्णा अप्रसन्न होती हैं. इससे घर में खाने की कमी, आर्थिक दिक्कतें और स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं. अनाज का डिब्बा हमेशा भरा रखें. नियमित रूप से थोड़ी मात्रा में नया अनाज डालते रहें. ऐसा करने से यह सुनिश्चित होता है कि घर में कभी खाने की कमी न हो और परिवार कभी भूखा न रहे.