Vastu Tips For Kitchen: हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार, घर की रसोई को बेहद पवित्र स्थान होती है, क्योंकि यहा मां लक्ष्मी और मां अन्नपूर्णा देवी का वास होता है, जिनकी मौजूदगी से ही घर में धन सुख और समृद्धि आती है. इसी वजह से रसोई में की गई चोटी सी भी गलती बड़ा नुकसान करा सकती हैं. वास्तु शास्त्र में रसोई के लिए कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता है और सौभाग्य आता है, लेकिन अगर घर की महिलाएं इन नियमों को पालन नहीं करती है, तो घर का सत्यानाश हो सकता है और कंगाली और दरिद्रता भी आपके घर में आ कर बैठ सकती हैं. आइये जानते हैं रसोई के लिए क्या है वास्तु नियम?
रसोई के लिए बेहद जरूरी हैं ये वास्तु नियम
रोटी बनाते समय महिलाए रखें इस बात का ध्यान
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब भी कोई महिला घर में रोटी बनाए, तो वो रोटी की गिनती ना करें, ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी नराज होती है और उनके नराज होने से घर में घर में कंगाली छा जाती है. इसके अलावा वास्तु के अनुसार रोटी को कभी भी गिनकर खान नहीं चाहिए, ऐसा करने से भोजन का अपमान होता है.
आटा गुंथते समय महिलाएं बिल्कुल ना करें ये गलती
वास्तु शास्त्र के अनुसार, महिला को आटा गुंथते के बाद अपनी उंगली के निशान जरूर छोड़ना चाहिए, अगर आप ऐसा नहीं करती है, तो यह बड़ी गलती हो सकती है. क्योंकि गुंथे गए आटे की आकृति गोल होती है, जो पितरों के पिंड के जैसी दिखती हैं, इसलिए आटे पर उंगलियों के निशान छापना चाहिए, ताकी वो पितरों को अर्पित किए जाने वाले पिंड जैसा न लगे
तवा और कड़ाई से जुड़ा वास्तु नियम
वास्तु के अनुसार, घर की रसोई में महिलाओं को तवा और कड़ाई को कभी भी उल्टा करके नहीं रखना चाहिए, क्योंकि रसोई में तवा और कड़ाई का उल्टा रखना अशुभ माना जाता है, ऐसा करने से दरिद्रता घर में चली आती है. ये बड़ी गलती ज्यादातर लोगों के घरों में होती है.वास्तु शास्त्र में तवे को राहु के फन माना जाता है, इसलिए उल्टा तवा रखने से सुख संपन्नता पर बुरा प्रभाव होता है. अगर आप भी ऐसी गलती कर रहे हैं, तो अभी सुधार लें
पहली रोटी हमेशा गाय के लिए हो
वास्तु शास्त्र के अनुसार, महिलाओं जब भी रोटी बनाती है, तो सबसे पहली रोटी गाय के लिए और दूसरी रोटी कुत्ता के लिए निकालनी चाहिए, ऐसा करने से पितृ खुश होते है और घर परिवार में शांति और खुशहाली बनी रहती है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.