Live
Search
Home > एस्ट्रो > Vastu Tips: घर में स्टोर रूम बनाते समय भूलकर भी न करें ये गलती, वरना पैसा और सुख-समृद्धि दोनों हो जाएंगे दूर

Vastu Tips: घर में स्टोर रूम बनाते समय भूलकर भी न करें ये गलती, वरना पैसा और सुख-समृद्धि दोनों हो जाएंगे दूर

Vastu Tips For Store Room: यदि आप नया घर बना रहे हैं और उसमें स्टोर रुम बनाने की सोच रहे है तो जान लें कि वास्तु शास्त्र के हिसाब से किस दिशा में स्टोर रूम रहना चाहिए.

Written By: shristi S
Last Updated: November 1, 2025 15:32:26 IST

Store Room Direction as Per Vastu: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का हर हिस्सा अपनी एक खास ऊर्जा लिए होता है. जैसे पूजा घर से घर में शांति आती है, रसोई से सेहत और समृद्धि जुड़ी होती है, वैसे ही स्टोर रूम यानी भंडारघर भी घर की आर्थिक स्थिरता से सीधा संबंध रखता है. लेकिन अक्सर लोग घर बनवाते समय स्टोर रूम की दिशा को नजरअंदाज कर देते हैं, और यही गलती बाद में आर्थिक परेशानियों का कारण बन सकती है.

वास्तु में स्टोर रूम का महत्व

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का स्टोर रूम वह स्थान होता है जहां ऊर्जा का संचय होता है. यहां रखा गया सामान केवल भौतिक वस्तुएं नहीं बल्कि घर की “संचित ऊर्जा” का प्रतीक माना जाता है. यदि यह स्थान गलत दिशा में बनाया जाए तो सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह रुक जाता है और व्यक्ति को आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

 स्टोर रूम की शुभ दिशाएं

1. दक्षिण या दक्षिण-पूर्व दिशा – यह दिशा अग्नि तत्व से संबंधित होती है और इसे शक्ति और स्थिरता का प्रतीक माना जाता है. इस दिशा में बना स्टोर रूम व्यक्ति की आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता को बढ़ाता है. साथ ही, घर में धन और ऊर्जा का प्रवाह संतुलित रहता है.

2. पश्चिम दिशा- वास्तु के अनुसार, पश्चिम दिशा में बना स्टोर रूम बेहद शुभ होता है. यहां रखा सामान लंबे समय तक सुरक्षित रहता है और समय आने पर लाभ भी देता है. यदि यह स्थान साफ और व्यवस्थित रखा जाए तो घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

3. उत्तर-पश्चिम दिशा – यह दिशा भी स्टोर रूम के लिए अच्छी मानी गई है. यहां रखा सामान जल्दी खराब नहीं होता और कठिन समय में यह दिशा व्यक्ति को सहारा देती है. इस दिशा का स्टोर रूम घर के लोगों के बीच सहयोग और समझदारी को भी बढ़ाता है.

स्टोर रूम की अशुभ दिशाएं

1. उत्तर दिशा- इस दिशा में बना स्टोर व्यक्ति को क्रोधी और बेचैन बना सकता है. साथ ही, यह दिशा आर्थिक रुकावटों और रिश्तों में तनाव का कारण भी बन सकती है.

2. उत्तर-पूर्व- यह दिशा ज्ञान, आध्यात्मिकता और शुद्धता की प्रतीक होती है. यहां स्टोर रूम बनाना अत्यंत अशुभ माना जाता है क्योंकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, परिवार के सदस्यों में मानसिक तनाव और कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

3. पूर्व दिशा- पूर्व दिशा सूर्य की ऊर्जा का स्रोत है, और यहां स्टोर रूम बनवाने से व्यक्ति आलसी और आर्थिक रूप से अस्थिर हो सकता है. इससे धन आने के रास्ते बंद हो जाते हैं और खर्चे बढ़ते हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?