India News (News), World Super Fast Charging Technology EV Battery: स्मार्टफोन का सुपर फास्ट चार्जर तो हमारे पास था ही अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए भी सुपर फास्ट चार्जिंग बैटरी होगा।
जानकारी के अनुसार चीन की एक लिथियम आयन बैटरी बनाने वाली कंपनी ने यह कारनामा करदिखाया है।
कंपनी के द्वारा एक सुपरफास्ट चार्जिंग बैटरी को तैयार किया गया है। आप जानकर दंग रह जाएगे कि केवल 10 मिनट में ही ये फुल चार्ज कर देगा। यह 400 किमी तक की रेंज देगी।
बैटरी के बारे में
जानकारी के अनुसार इस बैटरी का नाम सेनजिंग है। यह दुनिया की पहली 4C सुपर फास्ट चार्जिंग वाली एलएफपी बैटरी है। इसकी क्षमता की बात करें तो 10 मिनट की चार्जिंग में 400 किमी तक की रेंज देगी।
वहीं अगर आप फुल चार्ज करते हैं तो आपको 700 किमी तक की रेंज देगी। कंपनी के अनुसार इस बैटरी को बनाने का मुख्य उद्देश्य है
ग्राहकों में ईवी की चार्जिंग और रेंज को लेकर होने वाली चिंता को दूर करना है। इसकी मदद से लोगों के मन से उस हिचकिचाहट को दूर किया जा सकेगा जिसके कारण ईवी खरीदने से अपना हाथ वो पीछे खींचते हैं।
टेम्प्रेचर के अनुसार काम
कंपनी ने यह दावा किया है कि इस टेक्नोलॉजी के चलते रूम टेम्परेचर पर बैटरी को केवल 10 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं अगर टेम्प्रेचर -10 डिग्री पर है तो इसे 0-80 चार्ज होने में 30 मिनट तक का समय लग सकता है।
इंडियन क्लाइंट
हमारे देश की ऑटोमोबाइल कंपनियां जैसे बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज-बेंज, हुंडई, होंडा, टेस्ला, टोयोटा, वॉल्वो और फॉक्सवैगन कंपनी इस बैटरी बनाने वाली चाइनीज कंपनी की क्लाइंट होंगी। जो यह बैटरी खरीदेंगे।
यह भी पढ़ें: इतना सस्ता और बेस्ट ईयरबड्स, जानिए कहां मिल रहे हैं