होम / ऑटो-टेक / देश का पहला AI स्कूल, जानिए कैसे होगी पढ़ाई

देश का पहला AI स्कूल, जानिए कैसे होगी पढ़ाई

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : August 27, 2023, 9:35 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

देश का पहला AI स्कूल, जानिए कैसे होगी पढ़ाई

First AI school of India

India News (इंडिया न्यूज), First AI school of India: आजकल AI का नाम बहुत सुनने को मिल रहा है। इसी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। अब भारत को अपना पहला  AI स्कूल मिल चुका है। इस स्कूल को केरल के तिरुवनंतपुरम में खोला गया है।

हाल ही में स्कूल का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के द्वारा किया गया। इस स्कूल में बच्चों को शिक्षकों के साथ -साथ AI टूल भी पढ़ाएगा। शांतिगिरी विद्याभवन नाम है इसका। जानकारी के अनुसार AI बच्चों को उन्हें कई विषयों की जानकारी देगा।

इस स्कूल को आईलर्निंग इंजन (आईएलई) यूएसए और वैदिक ईस्कूल के सहयोग से तैयार किया गया है। इसकी मदद से ही स्कूल में पाठ्यक्रम को डिजाइन किया जाएगा।

AI स्कूल से जुड़ी अहम बिंदु

  • यह स्कूल विश्वव्यापी मानकों का पालन करता है।
  • राष्ट्रीय स्कूल मान्यता मानकों पर खरा उतरता है।
  • नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) पर आधारित हैं।
  • स्कूल में बच्चों को ट्रेडिशनल टीचिंग मेथड से पढ़ाया जाएगा;
  • ट्रेडिशनल टीचिंग मेथड के साथ- साथ  AI की मदद से एडवांस टूल और रिसोर्सेज प्रदान किए जायेंगे।
  • इस प्रोजेक्ट में पूर्व मुख्य सचिव, डीजीपी और कुलपति जैसे लोग काम कर रहे हैं।

एआई स्कूल की खासियत

  • इस AI स्कूल को 8 से 12वीं तक के बच्चों को पढ़ाया जाएगा।
  • बच्चों को मल्टीप्ल टीचर, परीक्षण के विभिन्न स्तर, एप्टीट्यूड टेस्ट, काउंसलिंग, कैरियर योजना और मेमोरी टेक्निक से अवगत कराया जाएगा।
  • किताबी ज्ञान के अलावा स्किल डेवेलपमेंट भी सिखाया जाता है; (इंटरव्यू स्किल, ग्रुप डिस्कशन, गणित और लेखन स्किल, शिष्टाचार में सुधार, अंग्रेजी आदी )।
  • जेईई, एनईईटी, सीयूईटी, सीएलएटी, जीमैट और आईईएलटीएस जैसी कंपटीटिव परीक्षाओं के लिए भी तैयार किया जाएगा।
  • एआई स्कूल छात्रों को उनके भविष्य की योजना बनाने में मदद करेगा।
  • इतना नहीं यह प्रतिष्ठित विदेशी विश्वविद्यालयों में स्कालरशिप हासिल करने के लिए तैयार करेगा।

यह भी पढ़ें:-

Tags:

AIartificial intelligence

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT