होम / ऑटो-टेक / 5G Data Consumption: 5G डाटा उपयोग के बिना ही हो रहा खत्म, क्या इस सेटिंग को करना तो नहीं भूल गए आप?

5G Data Consumption: 5G डाटा उपयोग के बिना ही हो रहा खत्म, क्या इस सेटिंग को करना तो नहीं भूल गए आप?

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : October 23, 2023, 2:14 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

5G Data Consumption: 5G डाटा उपयोग के बिना ही हो रहा खत्म, क्या इस सेटिंग को करना तो नहीं भूल गए आप?

5G Data Consumption

India News, (इंडिया न्यूज),5G Data Consumption: नेटवर्क जगत में 5G ने एक अलग तहलका मचा रखा है। जहां लोगों के ऑनलाइन कार्य को आसान और जल्दी करने के लिए ये एक सही विकल्प है। लेकिन क्या आप भी इस बात से परेशान हैं कि मोबाइल डेटा दिन पूरा होने से पहले ही खत्म हो रहा है। अगर आप भी एक 5G फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि, इंटरनेट की फास्टेस्ट टेक्नोलॉजी 5G की सेटिंग को मैनेज न किया जाए तो फोन में डेढ़ से दो जीबी डेटा का सारा दिन इस्तेमाल कर पाना मुश्किल है।

जानिए क्या है कारण

इसके साथ ही आपको बता दें कि, फोन में 10 गुना तेज इंटरनेट स्पीड के साथ डेटा की खपत बढ़ेगी। यानी जहां आप पहले 4G डेटा के साथ डेटा को सारा दिन इस्तेमाल कर पा रहे थे। जिसके बाद सबसे बड़ा कारण ये है कि, स्पीड फास्ट होने की वजह से डेटा जल्दी खत्म हो रहा है। अगर आप डेटा सेटिंग को जरूरत के मुताबिक मैनेज करें तो डेली डेटा को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं होगी।

करें ये सेटिंग

1. अब Mobile Network के ऑप्शन पर आना होगा।
2. अब जिस सिम पर नेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, उस पर टैप करना होगा।
3. अब Preferred network type पर टैप करना होगा।
4. अब 5G/4G/3G/2G (Auto) सेटिंग को बदलना होगा।
5. आप 4G/3G/2G (Auto) सेटिंग, 3G/2G (Auto) और 2G Only के ऑप्शन पर टैप कर सकते हैं।

ये भी पढ़े

Tags:

5g Network5g Service5G SmartphoneSmartphone TipsTech Guidetech newsTech News HindiTips and Tricks

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT