India News (इंडिया न्यूज़), 5G Phone: हाल ही में मार्केट रिसर्च फर्म कैनालिस ने एक रिपोर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार भारत के स्मार्टफोन शिपमेंट बाजार में जुलाई से लेकर सितंबर के बीच साल दर साल 3% की गिरावट दर्ज की गई है। बात करें तीसरे क्वॉर्टर की तो इस बार 47 मिलियन स्मार्टफोन शिप हुए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर सैमसंग ने जगह बनाई है। कोरिया की कंपनी सैमसंग ने Q3 2023 में 18% की बाजार हिस्सेदारी के साथ 7.9 मिलियन यूनिट की शिपिंग के साथ टॉप पर अपनी जगह पक्की कर ली। वही दूसरे नंबर पर 7.6 मिलियन शिपमेंट के साथ चीनी ब्रांड शाओमी बनी हुई है। कंपनी की ओर से लॉन्च हुई कम कीमत वाली 5G फोन बाजार में अच्छा मार्केट शेयर हासिल कर रही है।

टॉप-5 से 4 पर ये चीनी कंपनियां

कैनालिस की रिपोर्ट के अनुसार;

  1. वीवो 7.2 मिलियन यूनिट शिपमेंट के साथ तीसरे स्थान पर
  2. रियलमी और ओप्पो 5.8 मिलियन और 4.4 मिलियन यूनिट शिपमेंट के साथ क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर
  3. शाओमी का Redmi 12 5G और Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही
  4. रियलमी ने Realme 11x 5G और Realme 11 5G
  5. फेस्टिवल सेल में जमकर Samsung Galaxy S23 सीरीज, iPhone 14 और iPhone 13 को खरीदा है।

यह भी पढ़ें:-