India News (इंडिया न्यूज़), AC Electricity Bill: गर्मियां के धूप की असर अब सबको सताने लगी है। जिसके बाद लोगों में एयर कंडीशनर की मांग तेजी से बढ़ गई है। चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाने में एसी जितना कारगर कोई नहीं है। चिलचिलाती गर्मी में हर कोई एयर कंडीशनर की ठंडी हवा लेना चाहता है, यही कारण है कि लोगों ने महीनों से बंद पड़े एसी को फिर से चालू कर लिया है। अगर आप भी अपने घर में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरुरी है, अगर आप एसी चलाने की सोच रहे हैं तो पहले आप ये खबर पूरी पढ़ लें।
बता दें कि, एसी की ठंडी हवा हमें राहत तो देती ही है साथ ही कई तरह की टेंशन भी देती है। अगर आप इस गर्मी में घर में एसी चलाते हैं या नया एसी खरीदने जा रहे हैं तो आपको एक बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए, नहीं तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।
AC चलाने का जानें जरूरी नियम
आप अगर घर में एयर कंडीशनर चलाते हैं, तो इसके लिए बिजली विभाग की ओर से कुछ नियम बनाए गए हैं और अगर आप उन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो विभाग की ओर से आप पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। अगर आपके घर में एयर कंडीशनर लगा है तो आपके पास कम से कम 3 किलोवाट का बिजली कनेक्शन होना चाहिए।
बिजली विभाग की हो सकती है कार्रवाई
दरअसल गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर, कूलर, रेफ्रिजरेटर जैसे कई उपकरणों का इस्तेमाल खूब किया जाता है। इससे ओवरलोडिंग काफी बढ़ जाती है। इतना ही नहीं गर्मी के दिनों में बिजली चोरी के मामले भी सामने आते हैं। ऐसे में बिजली विभाग के कर्मचारी गली-गली औचक निरीक्षण पर निकलते हैं। अगर आपके घर में एयर कंडीशनर लगा है तो आपका बिजली मीटर चेक किया जा सकता है।
इतने किलोवाट का होना चाहिए कनेक्शन
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, अगर आपके घर में डेढ़ टन या उससे ज्यादा का एसी लगा है तो कम से कम 3 किलोवाट का बिजली कनेक्शन होना चाहिए। इसके साथ ही अगर आपके घर में 2 या उससे अधिक एसी का इस्तेमाल होता है तो कम से कम 5 किलोवाट का बिजली कनेक्शन होना जरूरी है। अगर आप एसी चलाते हैं और बिजली कनेक्शन का पता नहीं चला है तो आज ही कर लें ये काम, नहीं तो उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान।