ऑटो-टेक

Online Shopping: ऑनलाइन शॉपिंग की लत, भूल कर भी न करें ये गलती, नहीं तो पछताएंगे

India News (इंडिया न्यूज),  Online Shopping Safety Tips: आज हर दूसरा व्यक्ति आपको ऑनलाइन शॉपिंग का शौकीन मिलेगा। लोग कहीं भी घर बैठे ही अपनी पसंद का सामान खरीद रहे हैं यानि घर बैठ कर शॉपींग। कुछ लोगों को इसकी ऐसी आदत लग चुकी है कि वो हर दूसरे दिन ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं।

अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाइए। ये आपको मुसिबत में डाल सकता है। जानते हैं किन-किन मामलों में ऑनलाइन खरीदारी करने से पहले सोचना चाहिए। साइबर अपराध किस तरह तेजी से अपना पैर पसार रहा है ये बात किसी से छिपी नहीं हैं। अपराधी हर जगह ताक में रहते हैं कि कब आप उनके जाल में फंस जाएं।

यही कारण है कि सरकार ने भी हाल ही में कई नियमों को सख्त बना दिया है। इसलिए जरूरी है कि हम भी अपनी ओर से सतर्क रहें खासकर ऑनलाइन खरीदारी करते समय।

इन मामलों में रहें सावधान

1.प्रोडक्ट की रेटिंग करें चेक

चाहे आप किसी भी शॉपिंग ऐप से खरीदारी करें अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो, स्नैपडील या किसी भी वेबसाइट से,  ऐसे प्रोडक्ट की रेटिंग  को देखें।  अगर उस प्रोडक्ट पर एक भी रेटिंग नहीं दी गई है, तो ये कोई जालसाजी हो सकती है। उसे खरीदने से बचें।

2. रिव्यू देखें

एक अच्छे और भरोसेमंद प्रोडक्ट का रिव्यू और रेटिंग जरुर दिखेगा। इसलिए ऑनलाइन सामान की खरीदारी करते समय इस बात का ध्यान रखें कि अगर डिटेल में कोई भी रिव्यू नहीं लिखा गया है, तो उसे परचेज ना करें। अच्छा होगा वही सामान खरीदें जिनका रिव्यू और साथ में तस्वीरें डाली गई हों।

3. नो रिप्लेसमेंट पॉलिसी को कहें ना

ऑथेंटिक अमेजन, फ्लिपकार्ट या दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स रिप्लेसमेंट पॉलिसी रखते हैं। इनके  बहुत से प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं, जिनमें रिप्लेसमेंट या रिटर्न की सुविधा दी जाती है। तो अगर कोई साईट आपको रिप्लेसमेंट की सुविधा नहीं दे रही है तो उसे समझें कि यह फ्रॉड है।

4. लोकल सामान ऑनलाइन

आज आप छोटी बड़ी हर तरह का सामान घर बैठे खरीद सकते हैं जैसे; गोबर के उपले, सब्जियां, मिट्टी के बर्तन, ये सामान आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। लोगों के लिए तो यह सुविधा है लेकिन जो सामान आपको लोकल में मिल जाएगा। उसे ऑनलाइन खरीदने से बचें।

5. ऑफर का जाल

कई साईट ग्राहकों को अपनी ओर रुझाने के लिए ऑफर का इस्तेमाल करते हैं। इन दिनों ऑनलाइन सेल भी चल रहा है।सफेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स वेबसाइट्स ग्राहकों को बेहतरीन सेल ऑफर देते हैं। तो कई बार अपराधी इसे अपना जाल बनाकर ऑफर का चारा ग्राहकों के सामने डालते हैं। लालच में आकर कुछ लोग फंस भी जाते हैं। तो ऐसे में सावधान रहें।

यह भी पढ़ें: अब नहीं रहेंगे सिंगल, AI का ये टूल करेगा मदद

Reepu kumari

Recent Posts

गंभीर स्तर पर पहुंची दिल्ली की हवा, कई जगहों पर AQI ने पार किया 500 का आकड़ा, प्रदुषण को देखते हुए स्कूल बंद

Delhi Air Quality: दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। जहां कुल…

57 mins ago

अगर आपको भी लेना है तलाक तो इस होटल की कर लें सैर, आखिर क्यों सिर्फ शादीशुदा कपल ही कर पाते हैं बुकिंग?

Divorce Hotel: आधुनिकता के इस दौर रोमांस का क्रेज बढ़ गया है। जहां शादी के…

1 hour ago