India News (इंडिया न्यूज), World First AI CEO: जब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बाजार में आया है। तभी से कई लोगों की नौकरी खतरे में आ गई है। कई एक्सपर्ट्स ये कह चुके हैं कि एआई इंसानों की जरूरत को खत्म नहीं कर सकता। लेकिन उनके ये दावे शायद झूठे साबित हो रहे है। दरअसल, एक खबर आ रही है कि एक कंपनी ने अपने सीईओ के रूप में किसी इंसान की बजाए एक एआई रोबोट को चुना है। इसके बाद कंपनी की पूरी कमान एक AI मशीन के हाथ में होगी।
खबर के अनुसार कोलंबिया के कार्टाजेना में एक स्पिरिट ब्रांड, डिक्टाडोर ने मीका नाम की एक रोबोट को सीईओ बनाया है। जब से कंपनी की कमान एक रोबोट के हाथ में आई है तभी से बात सुर्खियों में बनी हुई है। जान लें कि, मीका को ‘हैनसन रोबोटिक्स’ और ‘डिक्टाडोर’ ने मिलकर तैयार किया है। हैनसन रोबोटिक्स ने ही ह्यूमनॉइड रोबोट सोफिया को तैयार किया था।
बिना छुट्टी लिए कर सकती हूं काम
AI सीईओ ने एक वीडियो में कहा कि में एडवांस्ड एआई और मशीन लर्निंग एल्गोरिदम के साथ तेजी से और सटीक रूप से डेटा-संचालित (निर्णय) ले सकती हूं। मैं बिना छुट्टी लिए ही काम कर सकती हूं।
मस्क और मार्क जुकरबर्ग से बेहतर
मीका ने अपने आप को कहा कि वह ट्विटर के मालिक एलन मस्क और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग से भी बेहतर है।हालांकि इस दावे पर अभी तक एलन और जुकरबर्ग की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
यह भी पढ़ें:-
- युद्ध के बीच CM पिनराई विजयन ने फिलिस्तीन के साथ दिखाई एकजुटता, कहा – इजराइल कर रहा भारत को इस्तेमाल
- फिर डोली दिल्ली की धरती, इस बार राजधानी रही भूकंप का केन्द्र