ऑटो-टेक

Truecaller में आया AI फीचर, क्रिएट कर सकते हैं अपना डिजिटल वॉइस, जानें स्टेप-Indianews

India News (इंडिया न्यूज), Truecaller ने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार AI फीचर जोड़ा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपनी खुद की डिजिटल आवाज बना सकते हैं। ट्रू कॉलर ने इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की है। ट्रूकॉलर यूजर्स को कॉल आइडेंटिफिकेशन के साथ-साथ अपनी आवाज को प्रतिकृति आवाज में बदलने की आजादी मिलेगी। Truecaller का यह AI फीचर फिलहाल कुछ देशों के यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। जल्द ही इसे कई और देशों में शुरू किया जाएगा।

Truecaller ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के पर्सनल वॉयस असिस्टेंट की मदद से यूजर्स अपनी आवाज को डिजिटली कन्वर्ट कर सकते हैं। ट्रूकॉलर ने सितंबर 2022 में अपना एआई असिस्टेंट लॉन्च किया था। कंपनी ने तब से अपने चैटबॉट में कई सुविधाएं जोड़ी हैं, जिसमें कॉल स्क्रीनिंग, कॉल रिस्पॉन्सिंग आदि शामिल हैं। एआई असिस्टेंट उपयोगकर्ता की आवाज का उपयोग करके कॉल का जवाब दे सकता है। माइक्रोसॉफ्ट के Azure AI स्पीच फंक्शन की मदद से यूजर्स अपनी आवाज को ट्रू कॉलर का वॉयस असिस्टेंट बना सकते हैं।

AI वॉयस असिस्टेंट को किया गया अपग्रेड

Truecaller पहले अपने एआई वॉयस असिस्टेंट में केवल सीमित आवाजें पेश कर रहा था। ट्रूकॉलर अब माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर इसे अपग्रेड कर रहा है। यूजर्स अपनी आवाज को ट्रू कॉलर ऐप का वॉयस असिस्टेंट बना सकेंगे। ऐसे में अगर कोई कॉल करेगा तो उसे यूजर की आवाज में ही जवाब मिलेगा। यह फीचर वॉइसमेल की तरह ही काम करेगा। बता दें कि, ट्रूकॉलर ने फिलहाल यह फीचर केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए जारी किया है। यह फीचर अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, भारत, स्वीडन और चिली के यूजर्स के लिए लाया गया है। इसे जल्द ही कई अन्य देशों में भी शुरू किया जा सकता है।

इस तरह से करें खुद का डिजिटल AI वॉयस सेट

  • इसके लिए आपके पास ट्रू कॉलर का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होना चाहिए। यदि आपके पास प्रीमियम सदस्यता नहीं है, तो आप इसे खरीद सकते हैं।
  • यूजर्स अपने फोन में ट्रू कॉलर ऐप को अपडेट कर सकते हैं।
  • इसके बाद ऐप खोलें और सेटिंग्स में जाएं।
  • इसके बाद आपको असिस्टेंट सेटिंग्स में जाना होगा।
  • फिर वहां आपको पर्सनल वॉयस सेट करने का विकल्प मिलेगा।
  • निर्देशों का पालन करें और अपनी आवाज़ रिकॉर्ड करें। इसके लिए आपको फोन स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।
  • आवाज रिकॉर्ड करने के बाद उसे अपलोड करें।
  • इस तरह आपकी डिजिटल आवाज तैयार हो जाएगी।

Aamir संग तलाक पर Kiran Rao ने तोड़ी चुप्पी, इस वजह से होना पड़ा अलग – Indianews

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

20 minutes ago

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

54 minutes ago