संबंधित खबरें
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
अंतरिक्ष में तैर रहा है अरबों का खजाना, आंखें गड़ाए है NASA, जानें आम आदमी को मिल जाए तो क्या होगा?
WhatsApp पर खेला जा रहा बड़ा खेल! चार राज्यों की पुलिस ने चेताया, ऐसा किया तो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट
रोबोट्स का भयानक सच हुआ लीक, क्राइम में इंसानों को कर रहे फेल, दूसरी बार किया ऐसा अपराध…वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
India News (इंडिया न्यूज),Bajaj Freeedom 125: बजाज ऑटो ने हाल ही में दुनिया की पहली CNG बाइक बजाज फ्रीडम 125 लॉन्च की है। इसके बाद दूसरी कंपनियां भी वैकल्पिक ईंधन पर तेजी से काम कर रही हैं। आपको बता दें कि बजाज फ्रीडम 125 पेट्रोल के साथ-साथ CNG पर भी चल सकती है। इसमें 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 किलो का CNG टैंक है। कंपनी का दावा है कि अगर दोनों टैंक फुल हो जाएं तो यह बाइक 300 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।
आपको बता दें कि बजाज के साथ-साथ देश की दूसरी दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनियां भी इसी तरह के विकल्पों पर काम कर रही हैं। जहां एक तरफ फ्रीडम 125 CNG पर चलेगी। वहीं, देश में ई-वाहनों की मांग भी बढ़ गई है। इसी क्रम में टीवीएस भी दोपहिया और तिपहिया पेट्रोल और ई-वाहनों पर तेजी से काम कर रही है। एक मीडिया रिपोर्ट में टीवीएस के प्रवक्ता ने कहा कि ‘सभी टेक्नोलॉजी विकल्प काफी दिलचस्प हैं और कंपनी भी इसमें दिलचस्पी ले रही है। लेकिन इसने पहले ही बाजार में ई टू-व्हीलर उतारने के अलावा एक पेट्रोल मॉडल और एक ई थ्री-व्हीलर उतारने की घोषणा कर दी है और अपनी योजना पर काम कर रही है।
शराब में ये चीज मिलाने पर बन जाती है जहरीली, गलती से आप भी ना कर बैठें ये बड़ी भूल
वहीं, दूसरी ओर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भी वैकल्पिक ईंधन पर काम कर रही है। जिसमें इसने इंडिया मोबिलिटी एक्सपो 2024 में फ्लेक्स-फ्यूल से चलने वाली बाइक होंडा CB300F को प्रदर्शित किया। इस बाइक में 85 प्रतिशत इथेनॉल मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। यही कंपनी वैकल्पिक ईंधन पर भी अपनी नई योजना बना रही है, लेकिन इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बजाज ने दावा किया है कि सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 अन्य बाइक के मुकाबले 50 प्रतिशत ईंधन बचाने में सक्षम है। साथ ही इसमें दो किलोग्राम का सीएनजी टैंक मिलता है, जो 200 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इससे उपभोक्ताओं को सालाना 15000 तक की बचत हो सकती है। कंपनी सीएनजी बाइक के उपयोग को और भी सुगम बनाने के लिए सीएनजी स्टेशन नेटवर्क का विस्तार करने की योजना पर भी काम कर रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.