India News (इंडिया न्यूज़), Amazfit Pop 3R, नई दिल्ली: अमेजफिट की नई स्मार्टवॉच Amazfit Pop 3R भारत में लॉन्च हो गई है। Amazfit Pop 3R के साथ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसे आईओएस या एंड्रॉयड दोनों के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा। Amazfit Pop 3R में कॉलिंग फीचर भी है। कंपनी का दावा है कि इसमें 12 दिनों का बैटरी बैकअप मिलेगा।
कंपनी ने Amazfit Pop 3R की कीमत 3,499 रुपये रखी है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर 2 जून से शुरू होगी। Amazfit Pop 3R को तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लैक प्रीमियम और ब्लैक मेटालिक में पेश किया गया है।
Amazfit Pop 3R में 1.43-इंच की AMOLED डिस्प्ले है। इसके साथ मेटल की बॉडी मिलती है। नए स्मार्टवॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड और ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है। इसमें हेल्थ फीचर्स के तौर पर SpO2 ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटर और स्ट्रेस ट्रैकिंग फीचर्स हैं।
कंपनी ने इस स्इमार्सटवॉच में 11 से अधिक वॉच फेसेज दिए हैं। इसमें कॉलिंग के लिए माइक्रोफोन और स्पीकर है। साथ ही इसमें फाइंड माय फोन और फाइंड माय वॉच फाचर भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि Amazfit Pop 3 की बैटरी 12 दिनों का बैकअप देगी। इसे 90 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा। इसके अलावा Amazfit Pop 3R को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है।
यह भी पढ़ें-
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…