India News (इंडिया न्यूज़), Amazfit Pop 3R, नई दिल्ली: अमेजफिट की नई स्मार्टवॉच Amazfit Pop 3R भारत में लॉन्च हो गई है। Amazfit Pop 3R के साथ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसे आईओएस या एंड्रॉयड दोनों के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा। Amazfit Pop 3R में कॉलिंग फीचर भी है। कंपनी का दावा है कि इसमें 12 दिनों का बैटरी बैकअप मिलेगा।
Amazfit Pop 3R की कीमत
कंपनी ने Amazfit Pop 3R की कीमत 3,499 रुपये रखी है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर 2 जून से शुरू होगी। Amazfit Pop 3R को तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लैक प्रीमियम और ब्लैक मेटालिक में पेश किया गया है।
स्पेसिफिकेशन
Amazfit Pop 3R में 1.43-इंच की AMOLED डिस्प्ले है। इसके साथ मेटल की बॉडी मिलती है। नए स्मार्टवॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड और ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है। इसमें हेल्थ फीचर्स के तौर पर SpO2 ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटर और स्ट्रेस ट्रैकिंग फीचर्स हैं।
कंपनी ने इस स्इमार्सटवॉच में 11 से अधिक वॉच फेसेज दिए हैं। इसमें कॉलिंग के लिए माइक्रोफोन और स्पीकर है। साथ ही इसमें फाइंड माय फोन और फाइंड माय वॉच फाचर भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि Amazfit Pop 3 की बैटरी 12 दिनों का बैकअप देगी। इसे 90 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा। इसके अलावा Amazfit Pop 3R को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है।
यह भी पढ़ें-
- नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, अगस्त में लॉन्च होगी पहली फ्लेक्स फ्यूल कार
- गूगल टीवी सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुई सोनी की नई टीवी सीरीज, जानें कीमत और फीचर्स