संबंधित खबरें
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
अंतरिक्ष में तैर रहा है अरबों का खजाना, आंखें गड़ाए है NASA, जानें आम आदमी को मिल जाए तो क्या होगा?
WhatsApp पर खेला जा रहा बड़ा खेल! चार राज्यों की पुलिस ने चेताया, ऐसा किया तो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट
रोबोट्स का भयानक सच हुआ लीक, क्राइम में इंसानों को कर रहे फेल, दूसरी बार किया ऐसा अपराध…वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
क्या Chrome ब्राउजर बिक जाएगा? अमेरिकी सरकार के इस कदम से टेंशन में Google, यूजर्स को लग सकता है झटका!
India News (इंडिया न्यूज़), India vs Pakistan: बीते शनिवार यानि 14 अक्टूबर भारत के लिए बहुक खास रहा। इस बार भी भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के 12वां मुकाबले में करारी शिकस्त दी है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ। वर्ल्ड कप को लेकर उत्साह बहुत ज्यादा हो जाता है जब दो पड़ोसी देश क्रिकेट ग्राउंड में आमने सामने होते हैं। इस मैच का मजा लेने के लिए ना केवल आम जनता बल्कि बड़े- बड़े नामचीन चेहरे भी पहुंचे थे। इस रेस में देश के गृहमंत्री अमित शाह भी पीछे नहीं थे। उन्होंने भी इस धमाकेदार मुकाबले का मजा नरेंद्र मोदी स्टेडियम से लिया। गौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से पाकिस्तान को हार का चेहरा दिखाया।
जान लें कि अब तक टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में कभी हारी नहीं है। इसे मिलाकर लगातार आठवें बार भारत ने जीत अपने नाम किया है। जहां एक ओर इंडिया ने जीत का रिकॉर्ड कायम रखा वहीं कल के मैच में एक OTT प्लेटफॉर्म ने व्यूअरशिप रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें कि लाखों लोग अगर कल स्टेडियम से मैच का लुत्फ उठा रहे थे वहीं कुछ लोग व्यस्तता के कारण ऑनलाइन ही मैच देख रहे थे। यह रिकॉर्ड disney+ हॉटस्टार ने बनाया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कल भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले को 35 मिलियन यानी 3.5 करोड़ लोगों ने देखा, ये व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड बना है। हालांकि इससे पहले भी किसी ने रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन कल के मैच ने सब कुछ बदल कर रख दिया।
जान लें कि कल के मुकाबले से पहले जियो सिनेमा ने क्रिकेट मैच में व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड बनाया था। यह रिकॉर्ड आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मैच में बना था। तब 32 मिलियन यानी 3.2 करोड़ लोगों ने OTT ऐप पर मैच देखा था। उस वक्त कंपनी ने नया रिकॉर्ड बना लिया था। अब इसका रिकॉर्ड टूट गया है। यह पहले पायदान से दूसरे नंबर पर आ गया है। पहले नंबर पर है disney+ हॉटस्टार।
नए रिकॉर्ड के लिए Jio Cinema ने disney + हॉटस्टार को बधाई दी है। इसके लिए कंपनी की ओर से आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया गया। इस पोस्ट में कंपनी ने disney+ हॉटस्टार को नए रिकॉर्ड के लिए बधाई दीहै।
Congratulations @DisneyPlusHS on the number of concurrent viewers! India has spoken and digital is the way to go – here's to a new era of watching sports, the era of streaming!
— JioCinema (@JioCinema) October 14, 2023
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.