संबंधित खबरें
Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप! भारतीय सरकार ने लांच किया नया App, घर बैठे दर्ज होगी रिपोर्ट अब 'नो झंझट'!
आपके पीछे जासूस की तरह लगे हुए है ये दो गेमिंग एप्स, कर रहे है चोरी-छिपे जसूसी आप समेत अरबों लोग हर रोज कर रहे हैं इस्तेमाल
जेल भी पहुंचा सकते हैं 'Google बाबा'…गलती से भी सर्च पर जाकर ना करें ये काम
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
India News(इंडिया न्यूज),Amazon Great Indian Festival: त्योहार का सीजन आते ही लोगों के मन में आता है कि, इस बार अपने लिए अपने बच्चों के लिए लैपटॉप खरीदे और इस बार का आपका भी मन यही है तो ये खबर आपके लिए है जहां अमेजन ने अपने मोस्ट अवेटेड ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की घोषणा कर दी है, जो 8 अक्टूबर से शुरू होगी और प्राइम मेंबर्स इसे 7 अक्टूबर से एक्सेस कर सकेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि, अमेजन की इस सेल में 25 हजार से ज्यादा प्रोडक्ट पर डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। ऐसे में फेस्टिव सेल से पहले अमेजन ने किकस्टार्टर डील भी शुरू की है जो 26 अक्टूबर से चल रही है, जिसमें आपको कई बेहतरीन ऑफर मिलेंगे।
(Amazon Great Indian Festival)
1.ASUS TUF Gaming F15
ASUS TUF Gaming F15 में आपको 15.6 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलेगी। साथ ये लैपटॉप i5 11th जनरेशन का लैपटॉप है, जिसमें RTX 3050 4GB ग्राफिक्स गेमिंग कार्ड दिया है। लैपटॉप में आपको 8GB RAM और 512GB की SSD हार्ड डिस्क मिलेगी. इस लैपटॉप को आप 58,990 रुपये में खरीद सकते है, जिस पर आपको 1500 रुपये का डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा.
2.Lenovo IdeaPad Gaming 3
लेनोवो के इस लैपटॉप में AMD Ryzen 5 6600 H प्रोसेसर दिया है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच की FHD IPS 120HZ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है। Lenovo IdeaPad Gaming 3 लैपटॉप में आपको 8GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज मिलती है. इस लैपटॉप को 55,990 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं एसबीआई क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट आपको मिलता है।
3.Acer Aspire 5
एस्सार का ये लैपटॉप इंटेल कोर i5 12th gen विद 16GB RAM और 512GB SSD हार्ड डिस्क के साथ आता है। इस लैपटॉप में ग्राफिक्स RTX2050 कार्ड और FHD डिस्प्ले दी गई है। एस्सार के इस लैपटॉप को आप 49,990 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही इस पर आपको 1500 रुपये का एसबीआई क्रेडिट कार्ड से डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.