ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / Amazon's Great Indian Festival Sale: जल्द शुरू होगी धमाकेदार सेल, इन प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट की बारिश  

Amazon's Great Indian Festival Sale: जल्द शुरू होगी धमाकेदार सेल, इन प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट की बारिश  

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : October 4, 2023, 9:06 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Amazon's Great Indian Festival Sale: जल्द शुरू होगी धमाकेदार सेल, इन प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट की बारिश  

 Amazon’s Great Indian Festival Sale

 

India News (इंडिया न्यूज), Amazon’s Great Indian Festival Sale: अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिये क्योंकि शुरु होने जा रहा है अमेजन का ग्रेट इंडियन  फेस्टिवल सेल। इसके लिए आपको 8 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा। वहीं अगर आप प्राइम मेंबर्स में से एक हैं तो इस सेल का मजा 7 अक्टूबर से ही ले सकते हैं। इस सेल में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट्स आपको मिलेंगे। अमेजन की इस धमाकेदार सेल में आपको मिलेंगे मोबाइल, होम अप्लाईस पर शानदार डिस्काउंट। अगर आप भी इस ऑफर का फायदा उठाना चाह रहे हैं तो आपको इस लिस्ट पर एक नजर डाल लेना चाहिए।

1.ASUS Vivobook S 15 2022 

अगर आप लैपटॉप लेना चाह रहे हैं तो आपको आसुस के इस लैपटॉप के बारे में जान लेना चाहिए। जिसकी कीमत 58,990 रुपये है। इस पर आपको फिलहाल 1750 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो  ASUS Vivobook S 15 2022 को आप केवल 11,250 रुपये में परचेज कर सकते हैं।

2.boAt Nirvana Ion earbuds 

बोट के इस ईयरबड पर भी अच्छा ऑफर है। इसमें 24 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है। ये IPX4 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आपको मिलेगा। boAt Nirvana Ion earbuds की कीमत 1,999 रुपये है। अमेजन ग्रेट इंडियन सेल में कम दाम पर बिक्री की जा रही है।

3.Fire-Boltt Asteroid 

इस सेल का इंतजार बहुत से लोग कर रहे हैं। इस बीच कुछ लोग स्मार्ट वॉच लेने के फिराक में हैं। ऐसे में फायर बोल्ट की ये स्मार्ट वॉच अच्छा विकल्प होगा। जिसकी कीमत 1,999 रुपये है। इसमें 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। इसे आप बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं।

4.OnePlus Y Series 4K Ultra HD TV 

वनप्लस की इस स्मार्ट टीवी पर भी अच्छा ऑफर मिल रहा है। वैसे इसकी कीमत 31,990 रुपये है। जो की फिलहाल 1500 रुपये के डिस्काउंट ऑफर के साथ मिल रहा है। वहीं इस सेल के एक्सचेंज ऑफर में केवल 2540 रुपये में खरीद पाएंगे।

5.Samsung Galaxy S23 5G 

सैमसंग  के Samsung Galaxy S23 5G स्मार्टफोन की कीमत 95,999 रुपये है। लेकिन  79,999 रुपये में परचेज कर सकते हैं। इसमें आपको 5 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएग। थोड़े से इंतजार के बाद ये आपको अमेजन ग्रेड इंडिया फेस्टिव सेल में 37,500 रुपये में मिलेगा।

यह भी पढ़ें:- 

Tags:

amazon great indian festivalamazon Great Indian Festival SaleAmazon Great Indian Festival sale 2023amazon saletech newsअमेजन सेलटेक समाचार

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT