India News (इंडिया न्यूज), Android Phone Users: भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (Computer Emergency Response Team- CERT-In) की ओर से फिर से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की गई है। CERT-In की मानें तो एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में कई बग पाए गए हैं। जिसके कारण यूजर्स को बहुत बड़ा खतरा हो सकता है। आशंका जताई जा रही है कि इस बग के माध्यम से साइबर अपराधी एंड्रॉयड डिवाइस में घुस कर जरूरी डाटा की चोरी कर सकते हैं।
CERT-In ने एडवाइजरी जारी की है उसके अनुसार एंड्रॉयड के वर्जन 11, 12, 12L और 13 में एक दो नहीं बल्कि कई सारे बग मिले हैं। ये सभी बग फोन की सिक्योरिटी के लिए सही नहीं हैं। खुद गूगल ने भी इन बग की पुष्टि की है।अपने सिक्योरिटी बुलेटिन में भी गूगल के द्वारा इसकी जानकारी दी गई है।
खामियां हैं खतरे की वजह
पहले भी आया था अलर्ट
- लगने वाली है सेल की झड़ी, जानें कब-कब उठा पाएंगे डिस्काउंट का फायदा
- नई कार खरीदने का जबरदस्त अवसर, Mahindra SUVs पर पाएं लाखों की छूट