India News (इंडिया न्यूज़), Lava O2 Launched: लावा ने भारत में एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लावा का यह मेड इन इंडिया बजट स्मार्टफोन ग्लास बैक पैनल, 8GB रैम, 5000mAh जैसे दमदार फीचर्स के साथ आता है। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के जरिए बेचा जाएगा। लावा ने इससे पहले बजट रेंज में ब्लेज़ कर्व 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया था। कंपनी की ब्लेज़ और अग्नि सीरीज़ के बाद यह एक और बजट स्मार्टफोन सीरीज़ है। इस फोन की सीधी टक्कर Infinix और Tecno के बजट फोन से होगी।

क्या है कीमत?

कंपनी ने Lava O2 को केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। यह फोन 8GB RAM + 128GB में आता है। फोन की कीमत 8,499 रुपये है। हालांकि, कंपनी इस फोन को लॉन्च ऑफर के तहत 7,999 रुपये में बेचेगी। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 27 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आयोजित की जाएगी। लावा का यह बजट फोन तीन कलर ऑप्शन- इंपीरियल ग्रीन, मैजेस्टिक पर्पल और रॉयल गोल्ड में आता है।

PM Modi Bhutan Visits: पीएम मोदी पहुंचे भूटान, प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने किया जोरदार स्वागत; देखें वीडियो

Lava O2 के फीचर्स

  1. लावा के इस बजट स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो यह फोन एजी ग्लास बैक पैनल के साथ आता है। फोन में 6.5 इंच एचडी+ पंच-होल डिस्प्ले है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह बजट स्मार्टफोन Unisoc T616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। फोन 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है और एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  2. लावा O2 8GB फिजिकल रैम को सपोर्ट करता है। इसकी रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है. वहीं, फोन 128GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह बजट स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी से लैस है, जिसके साथ 18W USB टाइप C चार्जिंग फीचर मिलता है।
  3. इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन और एक AI कैमरा होगा। लावा के इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा है।

15 सालों से RCB को नहीं मिली है चेपक में जीत, पुरुष टीम को वीमेंस टीम से सीख लेने की जरुरत