India News (इंडिया न्यूज़), Twitter, नई दिल्ली: ट्विटर पर इंस्टाग्राम की तरह एक और नया फीचर रोलआउट किया गया है। एलन मस्क ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
इस फीचर के साथ यूजर्स अब वीडियो को स्वाइप अप करते हुए लगातार देख सकते हैं। यह ठीक उसी तरह काम करेगा जिस तरह यूजर्स इंस्टाग्राम पर रील्स देखते हैं। इस नए फीचर को सभी के लिए जारी कर दिया गया है।
हाल ही में मिला है ये फीचर
एलन मस्क ने हाल ही में इंस्टाग्राम की तरह एक और फीचर जारी किया था। इसका नाम Highlight tweet है। इससे यूजर्स अपने पसंदीदा ट्वीट्स को प्रोफाइल के टॉप पर हाईलाइट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी प्रोफाइल में जाकर उस ट्वीट को चुनना है जिसे वे टॉप में रखना चाहते हैं। हाईलाइट किए गए सभी ट्वीट्स ‘Highlighted Tweet’ ऑप्शन के अंदर नजर आएंगे। ऐसा ही फीचर इंस्टाग्राम में भी मिलता है जहां यूजर्स अपनी फेवरेट स्टोरी को प्रोफाइल के टॉप में हाईलाइट कर सकते हैं।
टीवी के लिए आएगा ट्विटर वीडियो ऐप
एक ट्विटर यूजर ने हाल ही में मस्क से स्मार्ट टीवी के लिए वीडियो ऐप लाने की बात कही थी। एलन मस्क ने रिप्लाई करते हुए कहा कि ये जल्द आ रहा है। यानी जल्द यूजर्स को स्मार्ट टीवी पर वीडियो ऐप मिलेगा जिसमें वे आराम से 2 घंटे तक की वीडियो को देख पाएंगे।
यह भी पढ़ें-
- अब लिंक्डइन पर एआई से लिखवा सकेंगे पोस्ट, कंपनी कर रही है नए फीचर की टेस्टिंग
- भारत में पहली बार होगी मोटोजीपी रेस, ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट