होम / Twitter: ट्विटर पर आया इंस्टाग्राम जैसा एक और फीचर, अब घंटों तक लगातार देख सकेंगे वीडियो

Twitter: ट्विटर पर आया इंस्टाग्राम जैसा एक और फीचर, अब घंटों तक लगातार देख सकेंगे वीडियो

DIVYA • LAST UPDATED : June 26, 2023, 12:45 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Twitterनई दिल्ली: ट्विटर पर इंस्टाग्राम की तरह एक और नया फीचर रोलआउट किया गया है। एलन मस्क ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

Twitter swipe up feature, PC- Social Media

इस फीचर के साथ यूजर्स अब वीडियो को स्वाइप अप करते हुए लगातार देख सकते हैं। यह ठीक उसी तरह काम करेगा जिस तरह यूजर्स इंस्टाग्राम पर रील्स देखते हैं। इस नए फीचर को सभी के लिए जारी कर दिया गया है।

हाल ही में मिला है ये फीचर

एलन मस्क ने हाल ही में इंस्टाग्राम की तरह एक और फीचर जारी किया था। इसका नाम Highlight tweet है। इससे यूजर्स अपने पसंदीदा ट्वीट्स को प्रोफाइल के टॉप पर हाईलाइट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी प्रोफाइल में जाकर उस ट्वीट को चुनना है जिसे वे टॉप में रखना चाहते हैं। हाईलाइट किए गए सभी ट्वीट्स ‘Highlighted Tweet’ ऑप्शन के अंदर नजर आएंगे। ऐसा ही फीचर इंस्टाग्राम में भी मिलता है जहां यूजर्स अपनी फेवरेट स्टोरी को प्रोफाइल के टॉप में हाईलाइट कर सकते हैं।

टीवी के लिए आएगा ट्विटर वीडियो ऐप

एक ट्विटर यूजर ने हाल ही में मस्क से स्मार्ट टीवी के लिए वीडियो ऐप लाने की बात कही थी। एलन मस्क ने रिप्लाई करते हुए कहा कि ये जल्द आ रहा है। यानी जल्द यूजर्स को स्मार्ट टीवी पर वीडियो ऐप मिलेगा जिसमें वे आराम से 2 घंटे तक की वीडियो को देख पाएंगे।

यह भी पढ़ें-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.