India News(इंडिया न्यूज ), Apple CEO: (राम जन्म) मेटा के द्बारा संचालित मशहूर फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने Apple CEO टिम कुक का फेक अकाउंट को हटा दिया है। इस फेक अकाउंट की पहचान 9to5Mac ने किया था। कुक के इस फेक अकाउंट को कई सीनियर एग्जीक्यूटिव फॉलो कर रहे थे। एपल के CEO की सोशल मीडिया पर सक्रियता बहुत कम है। इंस्टाग्राम पर इनका कोई पर्सनल अकाउंट नहीं है।

फेक अकाउंट से केवल दो पोस्ट

इंस्टाग्राम पर टिम कुक का फेक अकाउंट दिखने में बिलकुल असली अकाउंट की तरह लग रहा था। लेकिन, अकाउंट से अभी तक केवल दो पोस्ट ही अपलोड किए गए थे। पहला 20 अगस्त के विश्व फोटोग्राफी दिवस के दिन और दूसरा एपल के विज्ञापन अभियान से जुड़ा हुआ। दोनों ही पोस्ट कुक के ऑफिसियल अकाउंट एक्स ( पहले ट्विटर) से लिया गया था। दोनों पोस्ट iPhone 14 Pro और LiDAR तकनीक से क्लिक करने का दावा किया गया था।

ट्विटर पर रहते है सक्रिय कुक

जानकारी के अनुसार, 9to5Mac ने फेक अकाउंट का पहचान किया था। इस फेक अकाउंट के भारी सख्या में  फॉलोअर्स थे। इंडिया टुडे के मुताबिक, टिम कुक वर्ष 2013 से केवल ट्विटर (अब एक्स) पर सक्रिय हैं। Apple के कई सीनियर एग्जीक्यूटिव टिकटॉक, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे कई प्लेटफॉर्म पर सक्रिय है, लेकिन कुक एक्स पर एक्टिव है। बता दें कि, कुक के इस फेक अकाउंट को कई अधिकारी फॉलो कर रहे थे। फॉलोअर्स में लिसा जैक्सन (एपल वाइस प्रेसिडेंट) और एलन डाई (मानव इंटरफेस डिजाइन) जैसे बड़े-बड़े अधिकारी शामिल है।

सोशल मीडिया को लेकर क्या कहते है कुक

टिम कुक एक्स पर सक्रिय है। वर्ष 2021 में कुक ने कहा कि माइंडलेस स्क्रॉलिंग मानसिक स्वास्थ्य पर असर डालती है, मेरे अनुसार यह आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए खराब है। इसके साथ ही यह आपके आसपास के लोगों को भी प्रभावित करता है। आपको बता दें, कुक मेटा के नए लॉन्च किए गए थ्रेड्स पर सक्रिय नहीं है।

यह भी पढ़ें-Apple iOS 17: इलेक्ट्रिक कार का सच्चा साथी बनेगा आईफोन, आप भी चलाते है इलेक्ट्रिक कार तो अब आपकी होगी मौज, जानिए कैसे