India News (इंडिया न्यूज़), Apple के रेवेन्यू में भारी गिरावट सामने आई है। कंपनी ने साल की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें कंपनी ने 90.8 अरब डॉलर का रेवेन्यू जेनरेट किया है। दुनिया भर में iPhone की बिक्री में गिरावट के कारण Apple का राजस्व पिछले साल की तुलना में कम रहा है। हालांकि, इसके बावजूद कंपनी के सीईओ टिम कुक ने भारत में आईफोन को मिल रहे रिस्पॉन्स पर खुशी जताई है।
बता दें कि, Apple CEO ने पिछले साल भारत का पहला ऑफलाइन रिटेल स्टोर लॉन्च किया था। एप्पल स्टोर बीकेसी, मुंबई और एप्पल साकेत, दिल्ली के बाद कंपनी भारत में और भी रिटेल स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है। भारत में Apple के डिवाइसेज को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी ने भारत में अपने iPhone का प्रोडक्शन भी बढ़ा दिया है।
Apple के द्वारा जारी पहली तिमाही के नतीजों के मुताबिक, कंपनी ने वैश्विक स्तर पर 90.8 बिलियन डॉलर का राजस्व अर्जित किया है, जो पिछले साल की तुलना में 4.21 प्रतिशत कम है। इसके बावजूद कंपनी फायदे में है। साल की पहली तिमाही में Apple को 23.6 अरब डॉलर का मुनाफा हुआ है। रेवेन्यू में गिरावट के कारण कंपनी का मुनाफा भी घट गया है. इस साल कंपनी को 2023 की पहली तिमाही के मुकाबले 2.47 फीसदी कम मुनाफा हुआ है।
भारत में आईफोन को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स से एप्पल के सीईओ टिम कुक काफी खुश हैं। टिम कुक ने कहा कि उन्हें भारत में काफी संभावनाएं दिखती हैं। हम भारत में अपने चैनलों का और विस्तार करना जारी रखेंगे। इतना ही नहीं, भारत में डेवलपर इकोसिस्टम पर भी काम किया जा रहा है। Apple द्वारा जारी पहली तिमाही के नतीजों के मुताबिक कंपनी ने iPhone के जरिए 46 अरब डॉलर का रेवेन्यू जेनरेट किया है, जो पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी कम है।
ECI: चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को दी चेतावनी, AI आधारित उपकरणों से दूर रहने की नसीहत- Indianews
Israel Hezbollah War: इजरायल के रक्षा मंत्री ने हिजबुल्लाह को दो टूक धमकी दी है…
India News (इंडिया न्यूज),Yogi adityanath: महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रयागराज पहुंचे…
India News (इंडिया न्यूज),Jaya Prada:फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ मुरादाबाद की…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: सोमवार को बिहार के विभिन्न जिलों से आए दिव्यांगजन, बिहार…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: आज के समय में पति-पत्नी के बीच विवाद के कई…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: बिहार के औरंगाबाद में घरेलू विवाद ने दिल दहला देने…